ETV Bharat / city

ईद-उल-फितर पर घरों में ही अदा करें नमाज- अजमेर कलेक्टर

अजमेर जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है. इस बीच कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने ईद-उल-फितर के मौके पर मुस्लिम समुदाय को घर में ही रहकर नमाज पढ़ने के निर्देश दिए हैं.

Ajmer news, Ajmer Collector
ईद-उल-फितर पर घरों में ही अदा करें नमाज
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:41 PM IST

अजमेर. देशभर में शुक्रवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना महामारी का असर इस बार भी ईद की रौनक को फीका कर रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है.

ईद-उल-फितर पर घरों में ही अदा करें नमाज

इसके बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. इसके तहत मंदिरों मस्जिदों में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन नहीं किए जा सकते हैं. ऐसे में ईद के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबी भी सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- बिजली कर्मियों को माना कोरोना वॉरियर्स लेकिन 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों का नहीं किया जा रहा टीकाकरण

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी से अपने घरों पर रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से जमा होने पर संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करते हुए ईद का त्योहार मनाए.

घरों में ही अदा की गई नमाज

मुल्क में कोरोना सक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार ने 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू किया है. इस बीच मुसलमानों का मुकद्दस महीना चल रहा है. इस कोरोना काल में मुसलमानों ने पूरे एक महीने रोजे और नमाज अपने अपने घरों में अदा किए. इस कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए दुआ कर रहे हैं. इस मुक़द्दस महीने का आखिरी रोज़ा रखा गया है. फिर सालभर के लिए ये मुक़द्दस महीना मुसलमानों से बिछड़ जायगा और आइंदा साल फिर अपने रहमतों और बरकतों के साथ आएगा.

अजमेर. देशभर में शुक्रवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना महामारी का असर इस बार भी ईद की रौनक को फीका कर रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सामूहिक रूप से नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है.

ईद-उल-फितर पर घरों में ही अदा करें नमाज

इसके बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. इसके तहत मंदिरों मस्जिदों में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन नहीं किए जा सकते हैं. ऐसे में ईद के अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबी भी सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- बिजली कर्मियों को माना कोरोना वॉरियर्स लेकिन 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों का नहीं किया जा रहा टीकाकरण

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी से अपने घरों पर रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से जमा होने पर संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करते हुए ईद का त्योहार मनाए.

घरों में ही अदा की गई नमाज

मुल्क में कोरोना सक्रमण बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार ने 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू किया है. इस बीच मुसलमानों का मुकद्दस महीना चल रहा है. इस कोरोना काल में मुसलमानों ने पूरे एक महीने रोजे और नमाज अपने अपने घरों में अदा किए. इस कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए दुआ कर रहे हैं. इस मुक़द्दस महीने का आखिरी रोज़ा रखा गया है. फिर सालभर के लिए ये मुक़द्दस महीना मुसलमानों से बिछड़ जायगा और आइंदा साल फिर अपने रहमतों और बरकतों के साथ आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.