अजमेर. शहर में एटीएम से पैसा निकालने गए एक युवक का कार्ड बदलकर 25 हजार रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. इस कड़ी में रामगंज थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे कर्मचारी विनोद कुमार जो कि दोसा जिले का रहने वाला है, उसके द्वारा थाने में शिकायत दी गई है.
जानकारी के मुताबिक 8 अक्टूबर की शाम को रेलवे अस्पताल के समीप पीड़ित विनोद एटीएम से पैसे निकालने गया. जब उसने पैसे निकाले तो उस वक्त उसके पैसे एटीएम से नहीं निकले. वहीं एटीएम के पास खड़े दुसरे अज्ञात युवकों ने उसकी मदद करने के बहाने आए और युवकों ने शातिर तरीके से एटीएम कार्ड बदल दिया और एटीएम से कुछ ही देर बाद शातिरों ने एटीएम से पैसों का ट्रांजैक्शन किया.
पढ़े: हनुमानगढ़ः परिसीमन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
पीड़ित विनोद के मोबाइल पर कुछ देर बाद मैसेज आया कि उसके खाते से दो बार ट्रांजैक्शन किए गए है. जहां उसके खाते से एक बार में 18 हजार और दूसरे बार में 6 हजार की राशि निकाली गई हैं. जिस पर पीड़ित विनोद कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.