अजमेर. जिले में जयपुर से आई एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरटीओ के संविदा कर्मी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि रिश्वत के आरोपी संविदा कर्मी श्रवण कुमार चालान शाखा में मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था, इस दौरान उसने चालान काटते समय चालान राशि के अतिरिक्त जुर्माना राशि के 2 हजार रुपये की मांग की थी.
जयपुर एसीबी के निरीक्षक हेमेंद्र वर्मा ने बताया कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत परिवादी पूरन सिंह ने एसीबी जयपुर में शिकायत दी कि उनकी चालान राशि के अतिरिक्त ब्लैक लिस्ट से हटाने के लिए श्रवण कुमार द्वारा 2 हजार की रिश्वत की रकम मांगी जा रही है.
पढ़ें- धौलपुर : अपहरण कर बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस पर जयपुर एसीबी द्वारा जांच की गई, जिसमें मामले का सत्यापन होने पर रिश्वत के आरोपी श्रवण कुमार को 1500 रुपए की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एसीबी अब श्रवण कुमार से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि परिवादी पुरण सिंह की ट्रक का चालान अतिरिक्त फ्यूल टैंक को लेकर किया गया था और उसे ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था. इसी ब्लैक लिस्ट से हटाने की एवज में चालान मेंटेनेंस में तैनात श्रवण कुमार ने 2 हजार की रकम मांगी थी.