अजमेर. पाकिस्तान में जुल्मों से परेशान होकर आए 8 लोगों को मंगलवार को अजमेर में भारतीय नागरिकता मिल गई है, मतलब अब उन्हें भारतीय नागरिकों के समान सभी सुविधाएं मिल सकेंगी. मंगलवार को जब इन लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपने ही अंदाज में खुशी का इजहार किया.
अजमेर के एडीएम सिटी विशाल दवे ने बताया कि पाकिस्तान से विस्थापित नागरिक पिछले 15 से 20 सालों से अजमेर में निवास कर रहे थे. उन्होंने अपनी फाइल राजस्थान के गृह विभाग में लगा रखी थी. गृह विभाग ने इनकी फाइल पर मंजूरी देते हुए भारतीय नागरिकता प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि सभी 8 लोगों को नियमानुसार नागरिकता प्रदान कर दी गई है.
वहीं, नागरिकता मिलने पर नीलम, सोनी सहित अन्य ने कहा कि पाकिस्तान से विस्थापित होने के बाद वह भारत आ गए, लेकिन यहां उन्हें दस्तावेजों के अभाव में हर पल परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उनके बच्चों के एडमिशन के दौरान भी उन्हें खासा परेशान होना पड़ा. अब हिन्दुस्तान की नागरिकता मिलने से वे खुश हैं.
नीलम ने बताया कि वे पाकिस्तान के कराची में रहती थी, जहां पहले माहौल तो ठीक था लेकिन दिन-ब-दिन माहौल खराब होता गया. सभी 8 पाक विस्थापितों ने एडीएम विशाल दवे का आभार जताया और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी का इजहार करवाया.