अजमेर. प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 17 लाख अभ्यर्थियों में से अजमेर जिले में 67 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. 3 दिन में दो पारी में होने वाली इस परीक्षा के लिए लगभग अजमेर में 23 केंद्र बनाए गए हैं, जहां जिला पुलिस ने परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. लगातार परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है.
प्रदेश मुख्यालय के आईजी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक की गई, जिसमें पुलिस महा निरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि 6 ,7 और 8 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर माकूल इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा कोविड-19 के मद्देनजर केंद्र पर प्रवेश नियत समय से 2 घंटे पहले ही शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम चुनाव का परिणाम बयां कर रही भाजपा के इन दिग्गज नेताओं की परफॉर्मेंस...
परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व ही प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके अलावा बैठने का इंतजाम भी किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर किसी भी कक्ष की क्षमता से आधे अभ्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि अभ्यर्थियों के बीच उचित दूरी बनी रहे. वहीं बैठक में आईजी घुमरिया के साथ पुलिस कप्तान जीआरपी एसपी सहित अधिकारी मौजूद रहे.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजामत
वहीं आईजी घुमरिया ने कहां कि परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है. प्रश्न पत्रों की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है. केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा चुका है.