अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा टीएसपी और नॉन टीएसपी दो सत्रों में सुबह 9 से 11 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई.
आयोग ने परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए. अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई. यह परीक्षा अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर के माध्यम से आयोजित की जा रही है. बात दें कि156 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.
पढ़ें- अजमेर: 5 पदों के लिए रेंज के 50 एएसआई ने आजमाया भाग्य
वहीं कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों ने अधिक उत्साह नहीं दिखाया. इस परीक्षा में मुश्किल से 50 फ़ीसदी ही अभ्यर्थी पहुंचे. परीक्षा राज्य के तीन जिलों अजमेर, जयपुर और जोधपुर में दो सत्रों में आयोजित की गई थी. जहां परीक्षा के लिए अजमेर में सबसे कम और जोधपुर में सर्वाधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए.
कनिष्ट विधि अधिकारी परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों का रहा प्रतिशत
अजमेर ने सुबह के सत्र में 45 प्रतिशत और दोपहर के सत्र में 44.66 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए. वहीं जयपुर में सुबह की पारी में पर 51.10 प्रतिशत और दोपहर की पारी में 50.66 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इसी प्रकार जोधपुर में सुबह के सत्र में 53.90 प्रतिशत और दोपहर के सत्र में 53.43 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने आए. तीनो जिलों में कुल मिलाकर सुबह के सत्र में 50.08 प्रतिशत और दोपहर की पारी में 49.66 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाई.