ETV Bharat / city

अजमेर: इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट किए गए अशोक के 17 पेड़ - Indoor stadium

अजमेर में ग्रीन आर्मी और अजमेर स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयास से इंडोर स्टेडियम में लगे अशोक के वृक्ष जड़ सहित सुरक्षित निकालकर जयपुर रोड स्थित जेल प्रशिक्षण केंद्र में तैयार की गई. साथ ही अशोक वाटिका में रोपित किए गए.

अजमेर न्यूज  इंडौर स्टेडियम में शिफ्ट किए गए पेड़  इंडोर स्टेडियम  जेल प्रशिक्षण केंद्र  Prison training center  Green Army in Ajmer  Ajmer News  Shifted trees at Indoor Stadium
17 अशोक के पेड़ों को किया गया शिफ्ट
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:48 AM IST

अजमेर. ग्रीन आर्मी और अजमेर स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयास से इंडोर स्टेडियम में लगे अशोक के वृक्ष जड़ सहित सुरक्षित निकालकर जयपुर रोड स्थित जेल प्रशिक्षण केंद्र में तैयार की गई अशोक वाटिका में रोपित किए गए. इससे पूर्व इंडोर स्टेडियम में नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन के जरिए विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अभियान की शुरुआत की गई.

17 अशोक के पेड़ों को किया गया शिफ्ट

जेल प्रशिक्षण केंद्र के जवानों ने जेसीबी की मदद से एक एक पेड़ को सावधानी के साथ जड़ सहित निकालकर डंपर में लोड किया. पेड़ों को सुरक्षित जेल प्रशिक्षण केंद्र पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. जिले में यह पहला मौका था, जब किसी निर्माण में बाधक बन रहे बड़े वृक्षों को काटने की बजाय अन्यत्र सुरक्षित तरीके से रोपित किया गया. जेल प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पारीक जंगल के प्रयासों से कैंपस को हरा-भरा किया जा रहा है. वहीं अशोक वाटिका में लगभग 17 अशोक के पेड़ लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अजमेर में आभूषण व्यवसायी से ठगी, NCB अधिकारी बनकर सोने की बिस्किट लेकर फरार

इनका रहा सहयोग

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत पटेल मैदान में हो रहे निर्माण में बाधक बन रहे अशोक के 28 पेड़ों को शिफ्ट करने में ग्रीन आर्मी के डॉ. भरत सिंह डॉक्टर विकास सक्सेना कुलदीप सिंह गहलोत बार उपाध्यक्ष दीपक शर्मा चंद्र भटनागर यश माथुर राकेश सोनी सतीश सोनी और काफी लोग मौजूद रहे.

अजमेर. ग्रीन आर्मी और अजमेर स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयास से इंडोर स्टेडियम में लगे अशोक के वृक्ष जड़ सहित सुरक्षित निकालकर जयपुर रोड स्थित जेल प्रशिक्षण केंद्र में तैयार की गई अशोक वाटिका में रोपित किए गए. इससे पूर्व इंडोर स्टेडियम में नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन के जरिए विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अभियान की शुरुआत की गई.

17 अशोक के पेड़ों को किया गया शिफ्ट

जेल प्रशिक्षण केंद्र के जवानों ने जेसीबी की मदद से एक एक पेड़ को सावधानी के साथ जड़ सहित निकालकर डंपर में लोड किया. पेड़ों को सुरक्षित जेल प्रशिक्षण केंद्र पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. जिले में यह पहला मौका था, जब किसी निर्माण में बाधक बन रहे बड़े वृक्षों को काटने की बजाय अन्यत्र सुरक्षित तरीके से रोपित किया गया. जेल प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य पारीक जंगल के प्रयासों से कैंपस को हरा-भरा किया जा रहा है. वहीं अशोक वाटिका में लगभग 17 अशोक के पेड़ लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अजमेर में आभूषण व्यवसायी से ठगी, NCB अधिकारी बनकर सोने की बिस्किट लेकर फरार

इनका रहा सहयोग

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत पटेल मैदान में हो रहे निर्माण में बाधक बन रहे अशोक के 28 पेड़ों को शिफ्ट करने में ग्रीन आर्मी के डॉ. भरत सिंह डॉक्टर विकास सक्सेना कुलदीप सिंह गहलोत बार उपाध्यक्ष दीपक शर्मा चंद्र भटनागर यश माथुर राकेश सोनी सतीश सोनी और काफी लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.