अजमेर. प्रदेश में हर तरफ इंदिरा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. वहीं 15 साल तक मूर्ति को लेकर मशक्कत करने के बाद लगभग 2 साल पहले मूर्ति पाने में सफल हुए कांग्रेसियों को अपने राजनीतिक कार्यक्रम से इतनी भी फुर्सत नहीं मिल पा रही कि वह पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी की मूर्ति का अनावरण करवा सके.
पढ़ें- इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर उनके विचारों को किया याद, कांग्रेस को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का अजमेर दौरा भी किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी मूर्ति का अनावरण नहीं किया गया. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद अशोक गहलोत सोमवार को अजमेर की यात्रा पर थे. यहां इंदिरा गांधी की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर दिया गया. मंगलवार को जयंती के मौके पर भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा कपड़े से ढ़की हुई अब तक वहीं खड़ी है.
पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती आज, CM गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने लोगों से कहा कि 6 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रस्तावित यात्रा है और उनकी ओर से मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. हालांकि इसका ना कोई ऑफिसयल प्रेस नोट जारी किया गया है और ना ही कोई पदाधिकारी इसकी स्पष्ट जानकारी दे रहा है. आखिर मूर्ति का अनावरण होगा भी या नहीं, यह कह पाना बड़ा मुश्किल लग रहा है.