करौली. उपखंड मुख्यालय सपोटरा पर बदमाश इस कदर बैखौफ है कि अब तो खुलेआम दिनदहाड़े अपहरण की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं, जहां बेखौफ बदमाशों ने सपोटरा कस्बे के बाजार से दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया और युवक के परिजनों को फोन करके युवक को छोड़ने के बदले रुपये की मांग करने लगे, लेकिन युवक के पिता ने तुरंत घटना की सूचना सपोटरा पुलिस को देने के साथ ही अपने बेटे का अपहरण कर रुपए मांगने की प्राथमिकी दर्ज करवा दी. अपहरण की साजिश रचने वाले मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है.
सपोटरा थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सपोटरा निवासी गिर्राज प्रसाद पुत्र स्वर्गीय कल्याण प्रसाद जाति महाजन ने अपने बेटे विनोद का घर पर स्थित दुकान से दो लड़कों के द्वारा उठाकर ले जाने और मोबाइल पर फोन करके रुपए मांगने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में बताया कि उसके बेटे विनोद का फोन आया. फोन पर विनोद ने बताया की दो लड़के उसे घर पर स्थित दुकान से उठाकर ले गए हैं और उसको एक लेडीज के साथ पेड़ से बांध रखा है और पांच लाख रुपए की मांग कर रहे है कि रुपये मंगवा लो फिर छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
फिर विनोद का फोन मेरे बेटे के फोन पर आया और उससे कहा कि तुम गोठरा के बहडो में आ जाओ. यहीं पर बात कर लेंगे. साथ ही विनोद ने बताया कि सुनील हरिजन निवासी सपोटरा भी उनके साथ है. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई गोपाल शर्मा को सौंपी है. मामले की गंभीरता को समझते हुए थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने तुरंत अपहरणकर्ताओं द्वारा बताई गई जगह पर टीम के साथ दबिश दी, तो पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से अपहृत युवक को दस्तयाब करते हुए तीन जनों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं गिरोह में शामिल एक महिला सहित मुख्य आरोपी सुनील फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मुख्य सरगना और महिला की तलाश में जुटी हुई है.