ETV Bharat / briefs

जोधपुर: सास के झगड़े से परेशान बहू ने आत्मदाह का किया प्रयास, 80 प्रतिशत झूलसी - जोधपुर क्राइम न्यूज

जोधपुर में विवाहिता ने सास के झगड़े से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया. इसमें महिला 80 प्रतिशत झुलस गई है. फिलहाल, महिला का उपचार जारी है.

attempted self-immolation, Jodhpur police
सास के झगड़ों से परेशान बहू ने आत्मदाह का किया प्रयास
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:16 PM IST

जोधपुर. डांगियावास थाना अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने सास के आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया है. इस प्रयास में विवाहिता 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गई. उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

हालांकि उसने पुलिस को अपने बयानों की बात कही है कि उसके साथ आए दिन उससे झगड़ती और ताने मारती है. घटना के बाद विवाहिता की सास फरार है. डांगियावास पुलिस थाना प्रभारी कन्हैया लाल ने बताया कि थाना अंतर्गत दांतीवाड़ा निवासी अनिता पत्नी प्रवीण पुरी गोस्वामी का अभी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. आरती के हाथ पैर पेट और छाती गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Big Action: जालोर में 22 हजार रुपए के नकली नोट जब्त, एक गिरफ्तार

अनिता की 6 साल पहले प्रवीण पुरी से शादी हुई थी. उसे 2 साल की बेटी और 3 माह का बेटा भी है. जानकारी के अनुसार उसके साथ शांति देवी आए दिन उससे झगड़ा करती मारपीट कर दी थी. 31 मई को वह जब अपने कमरे में थी. तब साफ शांति देवी फावड़ा लेकर आई और मारपीट करने लगी. परेशान होकर अनिता ने खुद को आग लगा ली. घटना के समय पति प्रवीण कई सदस्य करते थे. बाद में पति ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. सास अभी फरार है. पुलिस विविहिता के साथ उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है. अनिता ने पुलिस को पर्चा बयान में भी सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जोधपुर. डांगियावास थाना अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने सास के आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया है. इस प्रयास में विवाहिता 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गई. उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

हालांकि उसने पुलिस को अपने बयानों की बात कही है कि उसके साथ आए दिन उससे झगड़ती और ताने मारती है. घटना के बाद विवाहिता की सास फरार है. डांगियावास पुलिस थाना प्रभारी कन्हैया लाल ने बताया कि थाना अंतर्गत दांतीवाड़ा निवासी अनिता पत्नी प्रवीण पुरी गोस्वामी का अभी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. आरती के हाथ पैर पेट और छाती गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Big Action: जालोर में 22 हजार रुपए के नकली नोट जब्त, एक गिरफ्तार

अनिता की 6 साल पहले प्रवीण पुरी से शादी हुई थी. उसे 2 साल की बेटी और 3 माह का बेटा भी है. जानकारी के अनुसार उसके साथ शांति देवी आए दिन उससे झगड़ा करती मारपीट कर दी थी. 31 मई को वह जब अपने कमरे में थी. तब साफ शांति देवी फावड़ा लेकर आई और मारपीट करने लगी. परेशान होकर अनिता ने खुद को आग लगा ली. घटना के समय पति प्रवीण कई सदस्य करते थे. बाद में पति ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. सास अभी फरार है. पुलिस विविहिता के साथ उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है. अनिता ने पुलिस को पर्चा बयान में भी सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.