चित्तौड़गढ़. जिले के पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया गया है. इसके तहत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सहित कांस्टेबलों को इधर-उधर किया गया है. गत दिनों एक महिला द्वारा बलात्कार का आरोप लगाए जाने के बाद घोसुंड़ा चौकी प्रभारी श्याम लाल सुखवाल को पुलिस लाइन भेजा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने यह आदेश जारी किए हैं.
आदेश के अनुसार श्याम लाल सुखवाल के स्थान पर पुलिस लाइन से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रेम गिरी को घोसुंडा चौकी लगाया गया है. इसी प्रकार गिसू लाल को कोतवाली निंबाहेड़ा से अकोला, अमर सिंह को कंट्रोल रूम से चित्तौड़गढ़ कस्बा चौकी, ओम प्रकाश को पुलिस लाइन से महिला अपराध अनुसंधान सेल, जगदीश चंद्र को अकोला से सदर निंबाहेड़ा, राजू सिंह को पुलिस कंट्रोल रूम से बेगू पुलिस थाने भेजा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार 20 कांस्टेबल के भी थाने बदले गए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं आयोजित होंगे होली एवं शब-ए-बारात के कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार एएसआई श्यामलाल को शिकायत के आधार पर चंदेरिया पुलिस थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राधे श्याम को निंबाहेड़ा सदस्य कोतवाली चित्तौड़गढ़ की बजाय बेगू थाना अंतर्गत जोगणिया माता चौकी प्रभारी लगाया है. वहीं दो कांस्टेबलों को भी संशोधित आदेश के अनुसार अन्यत्र लगाया गया है. कुल मिलाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 28 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं.