श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा एवं श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने रविवार को मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर निरीक्षण किया. दर्पण एनक्लेव, सूरतगढ़ बाईपास चैराहा और निम्मावाली का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर और विधायक गौड़ ने मेडिकल काॅलेज के लिए 9 बीघा जमीन का दौरा भी किया. उन्होंने इस जगह का बारीकी से निरीक्षण किया. नगर विकास न्यास ने मेडिकल काॅलेज के लिए सद्भावना नगर में पड़ी 9 बीघा जमीन देने के लिए सहमति दी थी.
मेडिकल काॅलेज के साथ ही डाॅक्टर्स के लिए आवास और अन्य सुविधाओं के मद्देनजर यह भूमि काम में ली जाएगी. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बाईपास चैराहे का सौंदर्यीकरण करने और दर्पण एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने के निर्देश दिए. यूआईटी द्वारा आमजन के लिए गौतमबुद्ध नगर में आवासीय भूखंड काटे जाएंगे. विधायक और जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को इस काॅलोनी में स्वागत द्वार बनाने के निर्देश दिए. ये सभी कार्य एक माह में शुरू होंगे. 135 बीघा भूमि पर भूखण्डों का नक्शा बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना
मेडिकल काॅलेज निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा और विधायक राजकुमार गौड़ हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उनके प्रयासों से शीघ्र ही मेडिकल काॅलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा. गौड़ ने बताया कि मेडिकल काॅलेज के टेंडर होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेडिकल काॅलेज शिलान्यास के लिए श्रीगंगानगर का दौरा तय किया जाएगा. यूआईटी सचिव डाॅ. हरीतिमा, पीएमओ डाक्टर बलदेव सिंह चैहान और अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी धीरज गहलोत, रविन्द्र शर्मा सहित कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे.