धौलपुर. जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा बजट सत्र में आधा दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण एवं बड़ी मांगों को लागू कराने के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए सैपऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 मार्च 2021 को स्थानीय भोले गार्डन में कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहेंगे. मौजूदा बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगातें दी हैं, जिससे कांग्रेसियों एवं आमजन में भारी खुशी देखी जा रही है.
ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया हाल ही में बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर जिले में बड़ी सौगात दी है. इसमें भी सबसे अधिक बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए सौगातों का पिटारा खोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शुरू से ही राजस्थान प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित किया है. हाल ही में राजस्थान सरकार ने सराहनीय बजट पेश किया है. बजट के अंतर्गत मजदूर, किसान, व्यापारी, महिला, विद्यार्थी, शिक्षा, चिकित्सा सड़क, बिजली, पानी के साथ तमाम बुनियादी समस्याओं को वरीयता दी गई है. राजस्थान प्रदेश की खुशहाली के लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध रही है. इस वर्ष का बजट चौकाने वाला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया है.
यह भी पढ़ें- कैलाश बोहरा की बर्खास्तगी से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भड़की भाजपा, सरकार पर लगाया ये आरोप
इस बजट से समाज का हर वर्ग खुशी है. उन्होंने कहा कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी सौगातें दी हैं. उन्होंने बताया बाड़ी में 48 करोड़ की लागत से रिंग रोड की स्वीकृति दी है, जिससे बाड़ी वासियों को जाम की समस्या से बड़ी निजात मिलेगी. सैपऊ कस्बे के लिए भी 18 करोड़ की लागत का रिंग रोड स्वीकृत कराया है. उसके साथ ही नगर पालिका बाड़ी क्षेत्र में 38 करोड़ की पुनर्गठन परियोजना को स्वीकृति दिलाने के साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाड़ी में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत कराया है. 270 करोड़ रुपए की लागत से चंबल नदी काली तीर पर लिफ्ट परियोजना स्वीकृत कराना बड़ी कामयाबी रही है. दुर्घटना बाहुल्य रपट पार्वती नदी पर 8 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.
बसई नवाब कस्बे में राजकीय महाविद्यालय एवं सैपऊ उपखंड मुख्यालय पर मुंसिफ कोर्ट खुलने की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से इलाके के लोगों की मांग पर 81 करोड़ की लागत से सेवर पाली बाड़ी में चंबल नदी पर मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला पुल स्वीकृत कराया गया है. सैपऊ उपखंड के छात्र छात्राओं के लिए महाविद्यालय स्वीकृत कराना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी देन रही है. उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही देश के विकास की आधारशिला रखी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री जन नायक अशोक गहलोत ने हर वर्ग के लिए इस बजट में दिया है. राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया. बजट समाज के हर वर्ग के लिए खुशी लेकर आया है.
यह भी पढ़ें- पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना
उन्होंने बताया कि 25 मार्च 2021 को सैपऊ कस्बे के भोले गार्डन में बजट एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष भाग लेंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा, सुभाष शर्मा, हरि सिंह परमार, महेंद्र सिंह परमार, महेंद्र सिंह बाबा, रणवीर मरैया, अनिल शर्मा, मुस्ताक कुरैशी, विजय शर्मा, विजय सिंह बघेल, दीपू कुशवाहा आदि मौजूद रहे.