बारां. जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कई मामले सामने आ चुके है. बावजूद इसके लगातार हो रहे हादसों के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. जिसके चलते फिर एक और हादसे देखने को मिला है जिसमें 11 लोग घायल हो गए.
हादसा सदर थाना क्षेत्र में पठेड़ा गांव के पास हुआ. जहां ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें 11 लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए बारां के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 35 लोग सवार थे.
वहीं सदर थाना एएसआई कमलेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग नरसिंहपुरा गांव में आयोजित गुर्जर समाज के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन से लौट रहे थे. इसी दौरान पठेड़ा गांव के नजदीक गड्ढों के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित हो गई और रोड पर ही पलट गई. इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग पूरी तरह से घबरा गए.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस हादसे की जानकारी 108 एंबुलेंस के कंट्रोल रूम पर दी. जिसपर मौके पर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बारां के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां सभी का उपचार जारी है. सदर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए है. वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.