ETV Bharat / briefs

डॉक्टर दंपती की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश जारी : डीजीपी लाठर - पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर

भरतपुर में डॉक्टर दंपती की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना दो परिवारों की आपसी रंजिश के परिणाम बताया जा रहा है.

police investigate, murder of doctor couple bharatpur, rajasthan dgp
डॉक्टर दंपति की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश जारी
author img

By

Published : May 29, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर. भरतपुर में डॉक्टर दंपती की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. इसको लेकर प्रदेश भर में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है. वहीं पुलिस की ओर से डॉक्टर दंपति की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक भरतपुर में शुक्रवार को सर्कुलर रोड पर दिनदहाड़े डॉ. सुदीप और उनकी पत्नी सीमा की हत्या कर दी गई थी.

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के मुताबिक डॉक्टर दंपति की हत्या में शामिल व्यक्ति अनुज और महेश की पहचान कर ली गई है. अनुज डॉक्टर दंपति के अस्पताल पर रिसेप्शनिस्ट रही दीपा गुर्जर का भाई है और महेश उसका ममेरा भाई बताया जा रहा है. दीपा गुर्जर और उसके पुत्र सौर्य गुर्जर की 2 वर्ष पहले जलकर मौत हो गई थी. उस मामले में डॉ. सुदीप और उसकी पत्नी सीमा को गिरफ्तार किया गया था. अभी डॉक्टर दंपति जमानत पर थे और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

डीजीपी लाठर के अनुसार पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ कर सभी पहलुओं पर सरगर्मी से जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना दो परिवारों की आपसी रंजिश के परिणाम बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

डीजीपी के अनुसार इस घटना की गहन छानबीन और पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं रेंज प्रभारी सुनील दत्त को भरतपुर भिजवाया गया है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. भरतपुर आईजी द्वारा भरतपुर और धौलपुर जिलों में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. इसमें तकनीकी और जिला विशेष टीमों का भी सहयोग लिया जा रहा है.

जयपुर. भरतपुर में डॉक्टर दंपती की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. इसको लेकर प्रदेश भर में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है. वहीं पुलिस की ओर से डॉक्टर दंपति की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक भरतपुर में शुक्रवार को सर्कुलर रोड पर दिनदहाड़े डॉ. सुदीप और उनकी पत्नी सीमा की हत्या कर दी गई थी.

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के मुताबिक डॉक्टर दंपति की हत्या में शामिल व्यक्ति अनुज और महेश की पहचान कर ली गई है. अनुज डॉक्टर दंपति के अस्पताल पर रिसेप्शनिस्ट रही दीपा गुर्जर का भाई है और महेश उसका ममेरा भाई बताया जा रहा है. दीपा गुर्जर और उसके पुत्र सौर्य गुर्जर की 2 वर्ष पहले जलकर मौत हो गई थी. उस मामले में डॉ. सुदीप और उसकी पत्नी सीमा को गिरफ्तार किया गया था. अभी डॉक्टर दंपति जमानत पर थे और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

डीजीपी लाठर के अनुसार पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ कर सभी पहलुओं पर सरगर्मी से जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना दो परिवारों की आपसी रंजिश के परिणाम बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

डीजीपी के अनुसार इस घटना की गहन छानबीन और पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं रेंज प्रभारी सुनील दत्त को भरतपुर भिजवाया गया है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. भरतपुर आईजी द्वारा भरतपुर और धौलपुर जिलों में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. इसमें तकनीकी और जिला विशेष टीमों का भी सहयोग लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.