श्रीगंगानगर. गंगानगर विधायक (gangnagar mla) राजकुमार गौड़ ने कहा कि जिला चिकित्सालय में रोगियों के उपचार (treatment of patients in hospital) के लिए जिन संसाधनों की आवश्कता रहेगी, वे सभी संसाधन चिकित्सालय को उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे आने वाले रोगी को भली प्रकार से जांच और उपचार मिल सके. गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय में स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास योजना से क्रय की गई पीओ सीटी मशीन (po ct machine) का लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ें- गुट बदलने की खबरों के बीच विश्वेंद्र सिंह पहुंचे सचिन पायलट से मिलने, उधर बेटे ने फिर कसा पिता पर तंज
इस अवसर पर गौड़ ने कहा कि लगभग 30 दिवस पूर्व सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल और पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह ने पीओ सीटी मशीन की आवश्यकता जताई थी, उसी के अनुरूप इस मशीन को क्रय करने का निर्णय लिया गया तथा यह मशीन चिकित्सालय में स्थापित हो गई है तथा कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है. विधायक ने कहा कि राजकीय जिला चिकित्सालय इस क्षेत्र का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने के कारण सभी प्रकार के संसाधन होने चाहिए. पूरे जिले के रोगी उपचार के लिये यहां पहुंचते हैं.
ऐसे में रोगियों का अच्छा उपचार हो, इसके लिये आवश्यक उपकरण क्रय किये गये हैं तथा जरूरत पड़ने पर और उपकरण और मशीनें क्रय की जायेगी. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पीओ सीटी मशीन स्थापित होने से रोगियों को लाभ मिलेगा. बाजार में डी-डायमर जांच की कीमत लगभग 1200 रुपये ली जाती है. जिला चिकित्सालय में राज्य सरकार की ओर से जिस श्रेणी के नागरिक अनुमत है, उनकी जांच निशुल्क होगी.
यह भी पढ़ें- इस्तीफा प्रकरण में हेमाराम चौधरी पहुंचेंगे जयपुर, पायलट और डोटासरा से मुलाकात के बाद स्पीकर के सामने रखेंगे पक्ष
सीनियर सीटीजन की जांच निशुल्क रहेगी तथा अन्य रोगियों के लिये डी-डायमर जांच का शुल्क 500 रुपये तथा सीआरपी जांच का शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. केएस कामरा तथा पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह ने बताया कि पीओ सीटी मशीन की जिला चिकित्सालय में आवश्यकता थी. डी-डायमर जांच से शरीर में खून के थक्के जमने इत्यादि की जानकारी हासिल होगी, वहीं पर सीआरपी जांच से मरीज कितना गंभीर है, का सही आंकलन हो सकेगा. वर्तमान समय में कोविड काल के दौरान इस मशीन की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है.
विधायक गौड़ और जिला कलेक्टर ने पट्टिका का अनावरण करने के बाद रिबन काटकर मशीन का अवलोकन किया तथा चिकित्सकों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में किसी भी प्रकार के संसाधनों, उपकरणों की कमी नहीं आने दी जायेगी.