उदयपुर. भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी रविवार को उदयपुर प्रवास पर रही. इस दौरान उन्होंने पूर्व महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह मेवाड़ से कई मुद्दों पर चर्चा भी की. दीया कुमारी ने उदयपुर की पिछोला झील को लेकर चिंता जाहिर की.
उन्होंने झील स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और अन्य अधिकारियों को वर्तमान स्थिति अवगत कराने की बात कही. साथ ही केंद्र सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत झील को लेकर बातचीत करेंगे. मीडिया से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि देश और प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. लोगों को कोरोना गाइडलाइन की और अधिक पालना करनी चाहिए.
दीया कुमारी ने बताया कि वह जहां भी चुनाव प्रचार में जाती है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को मास्क पहनने के लिए कहती हैं. राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया कुमारी ने कहा कि सब लोगों को दावेदारी करने का हक है. इसके बाद दिया कुमारी राजसमंद के लिए निकल गई, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.