उदयपुर. प्रदेश में सीकर के बाद दुल्हन के अपहरण का दूसरा मामला हिरणमगरी थाना इलाके से आया. जहां सवीना फाटक के पास दुल्हन के अपहरण की फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन अब इस पूरे कहानी में ट्विस्ट आ गया है. दुल्हन के नाम से एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस लेटर में दावा किया गया है कि दुल्हन अपनी मर्जी से आरोपी के साथ गयी है. साथ ही लेटर में ये भी बताया गया है कि वो अब उसी के साथ रहना चाहती है.
हालांकि इस लेटर को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह लेटर कहीं से बरामद नहीं हुआ है, बल्कि उन्हें भी यह लेटर सोशल मीडिया के जरिए ही प्राप्त हुआ है. ऐसे में जब तक लड़की नहीं मिल जाती, तब तक इस लेटर की सत्यता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. हुआ यूं कि तीतरड़ी निवासी दुल्हन की सोमवार देर रात भटियानी चोहट्टा निवासी क्षितिज शर्मा से सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह हुआ था. सुबह दुल्हन की विदाई हुई और वह क्षितिज के साथ एक कार में ससुराल के लिए शादी समारोह स्थल से रवाना हुई. नव दुल्हा-दुल्हन की कार सवीना फाटक के पास पहुंची ही थी कि उनकी कार के सामने एक कारी आयी. कार से युवक उतरे और क्षितिज से मारपीट कर दुल्हन का अपहरण कर ले गए.
इस घटना के बाद आक्रोशित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही दुल्हन के परिजनों ने प्रियंक नाम के लड़के के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई. दिनभर चली पुलिस पड़ताल में सामने आया कि प्रियंक और अपहरण हुई दुल्हन पहले से परिचित थे और अच्छे दोस्त भी थे. यहां तक की दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे. पुलिस ने प्रियंक की मदद करने वाले कुछ युवकों और प्रियंक के परिजनों को पकड़ पूछताछ कर रही है.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो पेज के लेटर के आखिरी में लड़की का नाम भी लिखा हुआ है. इस लेटर में दुल्हन अपना माता-पिता को लिखते हुए कह रही है कि मैंने यह कदम बहुत सोच-समझ कर उठाया है, मैं प्रियंक के साथ ही रहना चाहती हूं. मैंने क्षितिज से शादी के लिए मना किया था, लेकिन उसके बावजूद आपने मेरी शादी क्षितिज से तय कर दी. लेटर में तो दुल्हन के हवाले से और भी बहुत कुछ लिखा हुआ है, इसलिए हम वायरल लेटर की फोटो खबर के साथ दिखा कर रहे है. हालांकि ईटीवी भारत इस लेटर के अधिकृत होने या इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है. यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस ने भी अभी तक इस लेटर को अधिकृत नहीं माना है. दूसरी तरफ पुलिस इस लेटर को भी गंभीरता से ले रही है.