जयपुर. राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटने के मामले में पुलिस की स्पेशल टीम लुटेरे नौकर की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी नौकर को पकड़ने के लिए डीएसपी समेत तीन स्पेशल टीमें बाहर भेजी गई हैं. आरोपी नौकर भावेश की फोटो और आईडी के आधार पर तलाश की जा रही है. नौकर की मधुबनी और अन्य जगह पर तलाश की गई है. हालांकि, अभी तक नौकर का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
यह भी पढ़ें- करौली ट्रैक्टर चालक मौत मामला: कलेक्टर और एसपी से वार्ता विफल, धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा
नौकर को नौकरी पर रखने वाले बजरंग नाम के व्यक्ति से भी संपर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा है. पुराने नौकर बजरंग ने ही 2 दिन पहले नौकर भावेश को काम पर लगाया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है. हालांकि कई कैमरों के फुटेज नहीं मिल सके हैं. मिट्टी धूल की वजह से कैमरे धुंधले पड़ गए. पुलिस की टीम दिल्ली से मिले कार्ड और फोटो के आधार पर आरोपी और अन्य की तलाश कर रही है.
भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने महिला को बंधक बनाकर लूटने के मामले में बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, वरना थाने पर घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह जयपुर घूमने आए परिवार की स्कॉर्पियो कार भी लूटी गई थी, लेकिन बदमाश अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. इस तरह लगातार हो रही घटनाओं से प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
यह भी पढ़ें- बीकानेर : पेट्रोल पंप पर लूट की खबर, पूर्व मंत्री का बताया जा रहा पंप
बता दें कि बुजुर्ग महिला को नौकर ने घर में बंधक बनाकर लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. नौकर ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर एक लाख रुपए नगदी, सोने की चैन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, चूड़ियां और अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर लिया था. जानकारी के अनुसार बजाज नगर थाना इलाके की विवेक विहार कॉलोनी में एक दिन पहले ही रखे गए नौकर ने 24 घंटे में पूरा घर खंगाल लिया और देर रात करीब 1 बजे मकान मालकिन को बंधक बनाकर मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. घटना के बाद बुजुर्ग महिला बुरी तरह से घबरा गई. बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग महिला ने पड़ोसियों तक सूचना पहुंचाई. इसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी. महिला घर में अकेली रहती है. फिलहाल बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.