जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जयपुर में भी अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन के कार्यक्रम हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जयपुर स्थित राजभवन में भी होलिका दहन कार्यक्रम हुआ. इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने अग्नि जलाकर होलिका दहन किया.
राजभवन में रविवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र ने होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने राजभवन में होली पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने होली पर सद्भाव, परस्पर प्रेम और भाईचारे की संस्कृति को कायम रखते प्रदेशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें- राजसमंद : आराध्यदेव द्वारकाधीश ने भक्तों के संग खेली होली...मंदिर में मनाया गया डोल महोत्सव
राजभवन में भी हर साल होलिका दहन का कार्यक्रम अलग से किया जाता है, जिसमें राज्यपाल अग्नि जलाकर होलिका दहन करते हैं. होलिका दहन कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ राज्य की प्रथम महिला सत्यवती और परिजन, राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को भी राज्यपाल ने होली की शुभकामनाएं दीं.