जयपुर. लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर भर्ती की अंतिम चयन सूची में शामिल कुछ अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायतें मिली हैं. इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थियों की बाहरी राज्यों की डिग्री होने की भी शिकायतें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को मिली है. ऐसे में फर्जीवाड़े से जुड़ी इन शिकायतों की जांच के लिए बोर्ड ने एक कमेटी बनाई है, जो सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जांच करेगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों की डिग्री और फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र की शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के सचिव करेंगे. यह कमेटी अंतिम सूची में चयनित सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जांच करेगी. इस भर्ती के अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि इस कमेटी को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट पेश करनी चाहिए, ताकि योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो और फर्जी अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो सके.
साथ ही राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल ने भी 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है, जो भी इस मामले में फर्जीवाड़े से जुड़ी शिकायतों की जांच करेगी. बता दें कि ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल और राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने यह मामला उठाया था. इस भर्ती के कई अभ्यर्थियों ने इस मामले की जांच एसओजी और एसीबी से करवाने की भी मांग की थी.