जयपुर. पाकिस्तानी एयरस्पेस से भारतीय सीमा में घुसे विमान को इंडियन एयरफोर्स ने घेरकर लैंडिंग के लिए मजबूर कर दिया था. वहीं अब जानकारी मिल रही है कि जॉर्जिया से आए कार्गो प्लेन को क्लीयरेंस मिल गई है. जानकारी के अनुसार तय रास्ते से उलट पाकिस्तान का यह विमान भारत में घुस गया. फिलहाल वायु सेना द्वारा विमान की पायलटों से पूछताछ पूरी हो गई है. ऐसे में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ही स्थानीय पुलिस को भी सूचना देकर पूरी तरह से मुस्तैद करा दिया था. जॉर्जिया का यह विमान कराची से दिल्ली के लिए उड़ रहा था. उसके बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेट विमानों ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के लिए जॉर्जिया के विमान को मजबूर कर दिया. उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पायलट से पूछताछ भी की.
जयपुर एयरपोर्ट छावनी में हुआ तब्दील
जयपुर एयरपोर्ट पाकिस्तानी विमान की लैंडिंग के बाद से ही छावनी में तब्दील हो गया था. एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद हो गए थे. साथ ही एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अलावा स्थानीय पुलिस जिला प्रशासन, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, इंटेलिजेंस एजेंसी, वायु सेना और मिलिट्री के आला अधिकारी भी मौके पर मुस्तैद हो गए थे.
विमान पाकिस्तानी एयरबेस से उत्तरी गुजरात की तरफ हुआ था दाखिल
एनआई के हवाले से जानकारी मिली है कि यह सूचना सरकारी सूत्रों ने दी है. यह जॉर्जिया का एक कार्गो प्लेन है. जो अपने रास्ते से अलग निकल गया था. जिसके बाद एयर फोर्स के रडार पर यह देखा और संदिग्ध मानते हुए इस विमान का पीछा भी किया गया. बताया जा रहा था कि यह विमान पाकिस्तानी एयर पर से उत्तरी गुजरात की तरफ दाखिल हुआ था. वहीं से हवाई सेना के फाइटर जेट्स ने उसका पीछा किया और इसे जयपुर में उतरवा दिया था.
जॉर्जिया के विमान को मिली क्लीयरेंस, अब जयपुर से होगा दिल्ली के लिए रवाना
जॉर्जिया से दिल्ली आ रहे विमान को अब जयपुर एयरपोर्ट पर क्लीयरेंस भी मिल गई है. जिसके बाद यह कार्गो प्लेन अब जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना भी हो सकेगा. जिसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मण गौड़ ने दी है.