ETV Bharat / briefs

चूरू में नयी सरकार बनने के बाद पहली बार लगा रोजगार मेला, अभ्यर्थियों के हुए इंटरव्यू - रोजगार कार्यालय

चूरू में प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद पहला रोजगार मेला शुक्रवार को आयोजित हुआ. जहां कम्पनियों के आए प्रतिनिधियों ने इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन लिए और रोजगार कार्यालय में ही अभ्यार्थियों के इंटरव्यू किए.

चूरू में रोजगार मेले का आयोजन
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 6:57 PM IST

चूरू. जिला रोजगार कार्यालय के नई सरकार बनने के बाद शुक्रवार को पहले रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. पिछली सरकार में हर महीने की 11 तारीख को इस मेले का आयोजन होता था.

शुक्रवार को लिमिटेड कम्पनियों के आए प्रतिनिधियों को 50 आईटीआई और 12 वीं पास 50 छात्रों की जरूरत थी. जिसमें इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 12 हजार रुपए महीना तनख्वाह का करार था.

रोजगार मेले में आए युवाओं के लिए यह मेला इसलिए भी खास रहा क्योंकि यहां कम्पनी ने इन युवाओं को सीधे भर्ती किया है. जबकि हर बार मेले में ठेकेदारों के जरिए युवाओं को कम्पनी में रखा जाता है. रोजगार के लिए आए इन युवाओं के लिए फायदे की बात यह रही कि ठेकेदार के जरिए लगने पर इन्हें पगार कटकर मिलती थी जबकि डायरेक्ट प्लेसमेंट होने पर इन्हें पूरी पगार सीधी मिलेगी. इस बार रोजगार मेले में किसी की भी मध्यस्थता नहीं रही.

चूरू में रोजगार मेले का आयोजन

रोजगार कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि नई सरकार की मेले को लेकर अभी गाइडलाइन नहीं आयी है. संभवतया अगले महीने तक आ सकती है जो तीन महिनों में एक बार हो सकती है. इस तरह के रोजगार मेलों के आयोजन के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं.

चूरू. जिला रोजगार कार्यालय के नई सरकार बनने के बाद शुक्रवार को पहले रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. पिछली सरकार में हर महीने की 11 तारीख को इस मेले का आयोजन होता था.

शुक्रवार को लिमिटेड कम्पनियों के आए प्रतिनिधियों को 50 आईटीआई और 12 वीं पास 50 छात्रों की जरूरत थी. जिसमें इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 12 हजार रुपए महीना तनख्वाह का करार था.

रोजगार मेले में आए युवाओं के लिए यह मेला इसलिए भी खास रहा क्योंकि यहां कम्पनी ने इन युवाओं को सीधे भर्ती किया है. जबकि हर बार मेले में ठेकेदारों के जरिए युवाओं को कम्पनी में रखा जाता है. रोजगार के लिए आए इन युवाओं के लिए फायदे की बात यह रही कि ठेकेदार के जरिए लगने पर इन्हें पगार कटकर मिलती थी जबकि डायरेक्ट प्लेसमेंट होने पर इन्हें पूरी पगार सीधी मिलेगी. इस बार रोजगार मेले में किसी की भी मध्यस्थता नहीं रही.

चूरू में रोजगार मेले का आयोजन

रोजगार कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि नई सरकार की मेले को लेकर अभी गाइडलाइन नहीं आयी है. संभवतया अगले महीने तक आ सकती है जो तीन महिनों में एक बार हो सकती है. इस तरह के रोजगार मेलों के आयोजन के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होते हैं.

Intro:चूरू_प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद पहला रोजगार मेला शुक्रवार को आयोजित हुआ।जहा कम्पनियों के आए प्रतिनिधियो ने इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन लिए। और कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में ही प्रतिनिधियों ने अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिए।


Body:जिला रोजगार कार्यलय के कर्मचारी ने बताया की नई सरकार बनने के बाद आज इस पहले रोजगार मेले का आयोजन हुआ है।पिछली सरकार में हर महीने की 11 तारीख को इस मेले का आयोजन होता था।शुक्रवार को लिमिटेड कम्पनियों के आए प्रतिनधियों को 50 आईटीआई और 50 12 वी पास छात्रों की जरूररत थी। साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी 12 हजार रुपए महीना पैग़ार देगी।शुक्रवार को रोजगार मेले में आए युवाओ के लिए यह मेला इसलिए भी खास रहा क्योंकि यहां कम्पनी ने इन युवाओ को सीधे भर्ती किया है।जबकि हरबार मेले में ठेकेदारों के जरिए युवाओ को कम्पनी में रखा जाता है।रोजगार के लिए आए इन युवाओ के लिए फायदे की बात यह रही कि ठेकेदार के जरिए लगने पर इन्हें पगार कट कर मिलती और सीधे भर्ती होने पर इन्हें पूरी पगार मिलेगी सीधी बात करे तो किसी की मध्यस्ता नही रही।


Conclusion:रोजगार कार्यलय के कर्मचारी ने बताया कि नई सरकार की मेले को लेकर अभी गाइडलाइन नही आयी है।सम्भवतया अगले महीने तक आ सकती है जो क्वाटर ली हो सकती है।रोजगार मेलो के आयोजन के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है

बाईट_नवीन कुमार,यूडीसी रोजगार कार्यलय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.