जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को 'सेवा ही संगठन' पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक में लॉकडाउन के दौरान किए गए मदद कार्यों की जानकारी दी गई है. पुस्तक का विमोचन सतीश पूनिया के आवास पर हुआ. इस अवसर पर आमेर क्षेत्र के सभी मंडलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि आमेर क्षेत्र के लोगों से उनका रिश्ता जिंदगी के साथ भी है और जिंदगी के बाद भी रहेगा. सतीश पूनिया ने अपने निवास पर हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कुछ लोगों को लगता होगा कि साहब भूल गए हैं, लेकिन ऐसा नही है. मुझे पार्टी ने अब पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. पूनिया ने कहा कि मैं चाहे अध्यक्ष बन जाऊं या राष्ट्रपति बन जाऊं, आमेर के लोगों के साथ मेरा रिश्ता जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी रहेगा.
2013 का 8 दिसंबर कौन भूल सकता है, उस दिन से लगातार आमेर की जनता के साथ जुड़ा रहा हूं. पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि आमेर क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं. कार्यक्रम में भारत माता, भारतीय जनता पार्टी और सतीश पूनिया जिंदाबाद के नारे भी लगे. पूनिया ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर जो भी समस्याएं या शिकायत आएगी उसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा कर उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ेंः कोटा: गणेश चतुर्थी का बाजारों में नजर आया उत्साह, बड़ी संख्या में बिकी पीओपी की मूर्तियां
उन्होंने कहा कि आज का युग नवाचारों का युग है. टेलीग्राम के जरिए हम एक साथ लाखों लोगों से जुड़ सकते हैं. विधानसभा में भी हमने कोशिश की थी कि लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़े. कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पहले से ही बने हुए हैं. वह ठीक तरीके से काम करें उसका प्रयास किया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर व्हाट्सएप का एक नंबर रहेगा उस पर लोग अपनी समस्याएं और वीडियो भेज सकते हैं. एक ऐप के जरिए भी लोगों की समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा. बूथ स्तर तक हमारी आईटी टीम लगी हुई है वह लोगों की समस्याएं उस पर अपलोड कर सकते हैं. उस आधार पर भी समस्याओं का समाधान करेंगे.
पढ़ेंः बालश्रम के लिए ले जाए जा रहे 19 बच्चों को जयपुर पुलिस ने कराया मुक्त, 7 तस्कर गिरफ्तार
सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है, अपने विधानसभा क्षेत्र में कोशिश करूंगा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. कोरोना काल में सहयोग किचन की हमने शुरुआत की थी उसे हम अनवरत चालू रखेंगे. कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर सरकार हमेशा विपक्ष के निशाने पर आई है. विपक्ष ने सरकार की कमियां भी बताई है.
ऐसी स्थिति में दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खुद इस कोरोना काल में अपने निवास स्थान पर पुस्तक का विमोचन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी कम दिखी.