भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों और मेडिकल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों, प्रभावी डोर-टू-डोर आईएलआई सर्वे, आगामी दिनों में लाॅकडाउन में संभावित छूट के मध्यनजर किये जाने वाले प्रयासों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक में राजस्व प्रकरणों सहित विभिन्न कल्याणकारी और फ्लैगशिप योजनाओं के प्रकरणों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई है, जहां कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों को कोविड जांच के लिए सैंपलिंग ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बेवजह घूमने वाले लोगों का चालान करने, कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे आईएलआई सर्वे को प्रभावी रूप से करने तथा सर्वे का फॉलोअप करने को कहा. जिला कलेक्टर ने आमजन में कोविड जैसी महामारी से लड़ने के लिए सहायक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढ़ा, गिलोय का सेवन करने और योगा, कसरत को अपनी दैनिक दिनचर्या को हिस्सा बनाने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को प्रेरित करने को भी कहा.
यह भी पढ़ें- नौ साल की बच्ची काे पड़ाेसी ने अश्लील फिल्म दिखाकर की छेड़छाड़, मामला दर्ज
बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को पूर्व में ही काबू पाने के लिए 6 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए विशेष योगा शिविर के तहत योगा को दिनचर्या में शामिल करने को कहा गया है. उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 'मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. कलेक्टर ने ज्यादा संक्रमित गांवों का फील्ड विजिट कर तथा कोर कमेटी की बैठक आयोजित कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.