भीलवाड़ा : राजसमंद की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर गुरुवार को एडीजे कोर्ट नंबर 3 पर कार्यरत अपर लोक अभियोजक को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक अपर लोक अभियोजक ने यह रिश्वत राजस्व अपील को परिवादी के पक्ष में करने के लिए मांगी थी. एसीबी टीम ने उसके पास से राजस्व अपील के कागजात भी बरामद किए. वहीं भीलवाड़ा कि एसीबी टीम अपर लोक अभियोजक के घर पर भी जांच कर रही है.
इस बाबत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी राजसमंद के राजेश चौधरी ने कहा कि फगणो के खेड़ा निवासी रतन लाल गुर्जर ने एसीबी कार्यालय राजसमंद पर एक परिवाद दर्ज कराया. जिसमें बताया कि एडीजे कोर्ट नंबर 3 में कार्यरत अपर लोक अभियोजक श्याम लाल गुर्जर एसडीएम कोर्ट में राजस्व अपील का उसके पक्ष में फैसला करवाने के लिए 80 हजार की मांग कर रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि मामला सामने आने के बाद परिवाद का सत्यापन करवाया गया. वहीं, श्याम लाल गुर्जर ने रतन लाल गुर्जर को भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर रिश्वत की राशि लेकर बुलाया. जैसे ही रतन लाल ने श्याम लाल को रिश्वत की राशि दी उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
रिश्वत की राशि उसकी गाड़ी की डेक्सबोर्ड में रखी हुई थी. चौधरी ने यह भी कहा कि आरोपी की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसकी गाड़ी में एसडीएम कोर्ट के सरकारी कागज होने के कारण शक है कि वह अपर लोक अभियोजक की आड़ में दलाली का काम कर रहा है. फिलहाल, आरोपी के घर की तलाशी के बाद और खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.