अलवर. जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुर बस स्टैंड के समीप ईको कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे ईको कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं एक 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके शव का रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है.
अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाने के सहायक निरीक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि मृतक का नाम कृष्ण कुमार पुत्र राजू सिंह जाति राजपूत निवासी गोदड़ी वाला कुआं कुम्हेर का रहने वाला था और वह हाल ही में मीणा पाड़ी मोहल्ला कोतवाली थाना अलवर में किराए का मकान लेकर रह रहा था. वह अपने साथी के साथ इको गाड़ी में बैठकर किशनगढ़ बास किसी काम से जा रहा था. तभी खानपुर बस स्टैंड के पास किसी अज्ञात वाहन ने गाड़ी को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें-उपचुनाव का रण: सहाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, जयपुर पहुंचे राजेंद्र त्रिवेदी समर्थक
इस हादसे में कृष्ण कुमार और उसका साथी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत होने के चलते कृष्ण कुमार को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. इस बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक अपने परिवार में इकलौता पुत्र था, जबकि दूसरे साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.