जयपुर. झोटवाड़ा थाना इलाके में साइबर ठगों (cyber fraud) की ओर से एक 24 वर्षीय युवती को बिटकॉइन में इन्वेस्ट (invest in bitcoin) कर लाखों रुपए के मुनाफे का झांसा देकर 2 लाख रुपए की ठगी (fraud) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में शिवपुरी कॉलोनी निवासी मुनेश राठौड़ ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) पर शाश्वत ट्रेडर्स नामक यूजर की ओर से मैसेज कर बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट कर तीन से चार गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया. इसके बाद ठगों ने फोन-पे के जरिए युवती को 10 हजार रुपए जमा कराने को कहा और 15 मिनट बाद खाते में 32 हजार रुपए लाभ के रूप में भेजने का झांसा दिया.
यह भी पढ़ें- जयपुर: शहर कांग्रेस विधायकों की बैठक में महापौर निलंबन को लेकर चर्चा, सफाई व्यवस्था पर भी हुईं बातें
इस प्रकार से युवती ठगों के जाल में फंस गई और उसने ठाकुर की ओर से बताए गए खाते में 10 हजार रुपए जमा करवा दिए. युवती की ओर से रुपए जमा कराने के बाद फिर से ठगों ने उसे फोन कर 40 हजार रुपए का मुनाफा देने का झांसा दिया. साथ ही सिक्योरिटी अमाउंट (security amount) और अन्य तरीके की प्रोसेसिंग चार्ज बता कर अलग-अलग टुकड़ों में कुल 2 लाख रुपए जमा करवा लिए. इसके बाद ठगों ने युवती का फोन उठाना बंद कर दिया और साथ ही उसे मैसेज पर भी कोई जवाब नहीं दिया. ठगी के शिकार होने के बाद युवती ने झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस फोन नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल (transaction details) के आधार पर जांच कर रही है.
खाते से कट गए 1.20 लाख रुपए
राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में साइबर ठगों की ओर से एक महिला के खाते से 1.20 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हिम्मत नगर निवासी पलक गोयल ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसके मोबाइल पर न किसी का फोन आया और न ही कोई मैसेज आया और खाते से 1.20 लाख रुपए कट गए. जब महिला ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाया तब खाते से हुए ट्रांजैक्शन का पता चला. इसके बाद महिला ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. ईस्ट जिले की साइबर सेल की ओर से प्रकरण की जांच की जा रही है और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.