नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia Ukraine Conflict ) के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत आठवीं और नौवीं ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga flight leaves) उड़ान बुडापेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है.
वहीं, यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट बुखारेस्ट (रोमानिया) से मुंबई पहुंची. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों की अगवानी की.
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ' 216 भारतीय नागरिकों के साथ 8वीं उड़ान हंगरी के बुडापेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ' हमारे साथी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक प्रयास अविराम जारी रहेंगे. नौंवी ऑपरेशन गंगा उड़ान 218 भारतीयों नागरिकों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.'
गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 182 भारतीयों को लेकर सातवां विमान उड़ान भर चुका है. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को उसके पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते निकाल रहा है. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन गंगा के तहत सातवें विमान ने उड़ान भरी. 182 भारतीय नागरिकों ने बुखारेस्ट से मुंबई की यात्रा शुरू की.'
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Update: यूक्रेन से भारतीयों की वापसी, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने लोगों की निकासी के अभियान को 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया है. बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर उड़ने वाला पहला विमान शनिवार की शाम मुंबई पहुंचा था. यूक्रेन से अभी तक कुल 1,396 भारतीयों को वापस लाया गया है.