ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election Result 2023 राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत,3 सांसदों को मिली करारी हार - राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत

Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: राजस्थान में सत्ता की चाबी जनता ने बीजेपी को सौंप दिया है. रविवार को आए नतीजों में बीजेपी ने 115 सीटें मिली तो वहीं कांग्रेस के झोली में 70 सीटें आई,जबकि अन्य को 14 सीटें हासिल हुई. चुनाव में बीजेपी के 7 सांसदों ने भाग्य अजमाए थे जिसमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़,दीया कुमारी,बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा को जीत मिली है.

सांसदों ने की जीत हासिल
सांसदों ने की जीत हासिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 8:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय चेहरे की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस को आगे रखकर भाजपा ने इलेक्शन लड़ा था. ऐसे में भाजपा के लिए एक-एक सीट पर प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.रविवार को आए नतीजे में 7 भाजपा सांसदों में से चार ने जीत हासिल की.

भाजपा ने 8 विधानसभा सीटों पर अपने सांसद प्रत्याशियों को मैदान में उतरा, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी मैदान में रहे. राजस्थान के संग्राम में सांसदों के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज, BJP को मिला बहुमत,गहलोत ने स्वीकारी हार

यह रहा भाजपा का सांसदों का प्रदर्शन

बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटावाड़ा विधानसभा सीट से, दीया कुमारी को विद्याधर नगर, बाबा बालकनाथ को तिजारा, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़, देवजी पटेल को सांचोर और नरेंद्र कुमार खींचड़ को मंडावा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था. इनमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़,दीया कुमारी,बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सीटें जीत कर पार्टी को मजबूत किया है. वहीं भागीरथ चौधरी, देवजी पटेल और नरेंद्र कुमार खींचड़ अपनी सीट नहीं बचा पाए और चुनाव हार गए हैं.

इन सांसदों ने की जीत हासिल

  • किरोड़ी लाल मीणा ( राज्यसभा) सवाई माधोपुर जीते
  • राज्यवर्धन राठौड़ (जयपुर ग्रामीण) झोटवाड़ा जीते
  • दीया कुमारी ( राजसमंद ) विद्याधर नगर - जीत
  • महंत बालकनाथ ( अलवर) तिजारा - जीते

सांसदों के प्रदर्शन के साथ-साथ राजस्थान में इस बार गुर्जर समाज के रुख को लेकर भी चर्चा हो रही है. पिछली बार जहां भारतीय जनता पार्टी से एक भी गुर्जर विधायक जीत हासिल नहीं कर सका था, वही इस बार जीतकर आने वाले नौ गुर्जर विधायकों में से 6 भारतीय जनता पार्टी के हैं. इनमें खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, झालावाड़ के खानपुर से सुरेश गुर्जर, कोटपूतली से हंसराज पटेल, भरतपुर के नगर से जवाहर सिंह बेढ़म और भीलवाड़ा के मांडल से उदयलाल भड़ाना ने जीत हासिल की है, जबकि धौलपुर के बड़ी से यशवंत गुर्जर बहुजन समाज पार्टी के बैनर पर जीत कर आए हैं. इसके अलावा कांग्रेस से सचिन पायलट टोंक और अशोक चांदना हिंडोली सीट से जीतने में कामयाब रहे हैं. इन नतीजों को देखकर लगता है कि 2018 में जहां गुर्जर समाज ने बीजेपी से मुंह फेर लिया था, इस बार फिर कांग्रेस के पाले से निकल कर गुर्जरों ने बीजेपी को वोट दिया है.

पढ़ें:Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अशोक गहलोत ने स्वीकारा हार, राजभवन पहुंच राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा इस्तीफा

राजस्थान में अब तक जितने वाले गुर्जर समाज से विधायक

  1. सचिन पायलट - टोंक (INC)
  2. धर्मपाल गुर्जर - खेतड़ी (BJP)
  3. सुरेश गुर्जर - खानपुर (BJP)
  4. हंसराज पटेल - कोटपूतली (BJP)
  5. जसवंतसिंह गुर्जर - बाड़ी (BSP)
  6. अशोक चांदना - हिंडौली (INC)
  7. जवाहर बेढम - नगर (BJP)
  8. उदयलाल भड़ाना - मांडल (BJP)
  9. दर्शन गुर्जर - करौली (BJP)

जयपुर. राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय चेहरे की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस को आगे रखकर भाजपा ने इलेक्शन लड़ा था. ऐसे में भाजपा के लिए एक-एक सीट पर प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.रविवार को आए नतीजे में 7 भाजपा सांसदों में से चार ने जीत हासिल की.

भाजपा ने 8 विधानसभा सीटों पर अपने सांसद प्रत्याशियों को मैदान में उतरा, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी मैदान में रहे. राजस्थान के संग्राम में सांसदों के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज, BJP को मिला बहुमत,गहलोत ने स्वीकारी हार

यह रहा भाजपा का सांसदों का प्रदर्शन

बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटावाड़ा विधानसभा सीट से, दीया कुमारी को विद्याधर नगर, बाबा बालकनाथ को तिजारा, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़, देवजी पटेल को सांचोर और नरेंद्र कुमार खींचड़ को मंडावा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था. इनमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़,दीया कुमारी,बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सीटें जीत कर पार्टी को मजबूत किया है. वहीं भागीरथ चौधरी, देवजी पटेल और नरेंद्र कुमार खींचड़ अपनी सीट नहीं बचा पाए और चुनाव हार गए हैं.

इन सांसदों ने की जीत हासिल

  • किरोड़ी लाल मीणा ( राज्यसभा) सवाई माधोपुर जीते
  • राज्यवर्धन राठौड़ (जयपुर ग्रामीण) झोटवाड़ा जीते
  • दीया कुमारी ( राजसमंद ) विद्याधर नगर - जीत
  • महंत बालकनाथ ( अलवर) तिजारा - जीते

सांसदों के प्रदर्शन के साथ-साथ राजस्थान में इस बार गुर्जर समाज के रुख को लेकर भी चर्चा हो रही है. पिछली बार जहां भारतीय जनता पार्टी से एक भी गुर्जर विधायक जीत हासिल नहीं कर सका था, वही इस बार जीतकर आने वाले नौ गुर्जर विधायकों में से 6 भारतीय जनता पार्टी के हैं. इनमें खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, झालावाड़ के खानपुर से सुरेश गुर्जर, कोटपूतली से हंसराज पटेल, भरतपुर के नगर से जवाहर सिंह बेढ़म और भीलवाड़ा के मांडल से उदयलाल भड़ाना ने जीत हासिल की है, जबकि धौलपुर के बड़ी से यशवंत गुर्जर बहुजन समाज पार्टी के बैनर पर जीत कर आए हैं. इसके अलावा कांग्रेस से सचिन पायलट टोंक और अशोक चांदना हिंडोली सीट से जीतने में कामयाब रहे हैं. इन नतीजों को देखकर लगता है कि 2018 में जहां गुर्जर समाज ने बीजेपी से मुंह फेर लिया था, इस बार फिर कांग्रेस के पाले से निकल कर गुर्जरों ने बीजेपी को वोट दिया है.

पढ़ें:Jaipur, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अशोक गहलोत ने स्वीकारा हार, राजभवन पहुंच राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा इस्तीफा

राजस्थान में अब तक जितने वाले गुर्जर समाज से विधायक

  1. सचिन पायलट - टोंक (INC)
  2. धर्मपाल गुर्जर - खेतड़ी (BJP)
  3. सुरेश गुर्जर - खानपुर (BJP)
  4. हंसराज पटेल - कोटपूतली (BJP)
  5. जसवंतसिंह गुर्जर - बाड़ी (BSP)
  6. अशोक चांदना - हिंडौली (INC)
  7. जवाहर बेढम - नगर (BJP)
  8. उदयलाल भड़ाना - मांडल (BJP)
  9. दर्शन गुर्जर - करौली (BJP)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.