ETV Bharat / bharat

कृषि मंत्री ने की बातचीत की अपील, किसान बोले- सशर्त प्रस्ताव मंजूर नहीं

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:23 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 8:22 PM IST

19:49 November 29

यूपी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन हुआ हिंसक

किसानों का प्रदर्शन हुआ हिंसक

नई दिल्ली: यूपी गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन अचानक से हिंसक हो गया. बुलंदशहर से बड़ी संख्या में आए किसानों ने हाथों में लाठी लेकर यूपी बॉर्डर पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच जमकर हाथापाई हुई. दिल्ली कूच की मांग कर रहे किसानों ने दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग तक को तोड़ दिया.

यूपी बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के जरिए 2 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि वह अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है. जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.

19:20 November 29

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, दिल्ली जाने वाले मार्गों को भी बाधित करना शुरू किया

सोनीपत : नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का रविवार को भी सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन रहा. रविवार को हुई बैठक के बाद किसान संगठनों ने कहा कि किसान बुराड़ी नहीं जाएंगे और वहां मौजूद अपने साथियों को भी वापस बुलाएंगे. साथ ही दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को बाधित करने की बात भी कही गई.

किसानों ने रविवार को सिंघु व कुंडली बॉर्डर के दिल्ली जाने के वैकल्पिक मार्गों को भी बाधित करना शुरू कर दिया है. किसान जत्थेबंदियों की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें दिल्ली की सीमा पर ही बैठे रहने और बुराड़ी के मैदान में जाने से साफ इंकार किया गया.

19:08 November 29

अमरिंदर सिंह का खट्टर पर पलटवार

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खट्टर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शख्स जो किसानों की इज्जत नहीं कर रहा. संकट के समय में इनके साथ खड़े होने के बजाय उन्हें खलिस्तानी कह रहा है. यह साफ है कि झूठ फैलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.  

18:49 November 29

दिल्ली कूच करने वाले किसान नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता- कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री आमने-सामने हैं. इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लगता है कि दिल्ली कूच कर रहे ये लोग किसान नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. ये पंजाब कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम है. कृषि मंत्री ने पंजाब पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

17:25 November 29

कृषि मंत्री ने की बातचीत की अपील, किसान बोले- सशर्त प्रस्ताव मंजूर नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार ने 3 दिसंबर को चौथी बार मिलने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए पहले से ही बातचीत चल रही है. किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है. किसान यूनियनों को बातचीत के लिए माहौल बनाना चाहिए. उन्हें आंदोलन छोड़कर बातचीत का रास्ता चुनना चाहिए. 

17:04 November 29

बातचीत के लिए शर्त किसानों का अपमान- सुरजीत सिंह फूल

किसान नेता सुरजीत सिंह फूल
किसान नेता सुरजीत सिंह फूल

गृह मंत्री के सशर्त वार्ता के प्रस्ताव को किसान संगठनो ने ठुकराया. बीकेयू क्रांतिकारी (पंजाब) के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि बातचीत के लिए रखी गई शर्त किसानों का अपमान है. हम कभी बुराड़ी नहीं जाएंगे. यह पार्क नहीं बल्कि एक खुली जेल है.उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली आने वाले सभी हाइवे को जाम करेंगे, महीनो तक टिकने की तैयारी कर के आये हैं.

किसानों ने अपनी बैठक के बाद कहा कि वे पूरी तैयारी के साथ आए हैं. उनके पास पूरे चार महीने का राशन है. उन्होंने कहा कि हमें जंतर-मंतर पर आंदोलन करने की इजाजत दी जाए. किसानों ने कहा कि यदि जंतर-मंतर पर दिक्कत है, तो रामलीला मैदान भी दिया जा सकता है. 

16:42 November 29

जिद छोड़कर किसानों से बातचीत करे केंद्र - पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री  हुड्डा.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर एस हुड्डा ने कहा कि केंद्र को जिद छोड़कर किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करना चाहिए. जिस तरह से हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने की कोशिश की, उसने उनकी भावनाए आहत हुईं है. किसानों की मांगें जायज हैं और मैं उनका समर्थन करता हूं. मैं केंद्र से समाधान खोजने का आग्रह करता हूं. 

16:31 November 29

सिंघू सीमा अभी भी दोनों ओर से बंद - दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि किसान आंदोलन को देखते हुए सिंघू सीमा अभी भी दोनों ओर से बंद है. मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक बहुत ज्यादा है. दिल्ली पुलिस ने अनुरोध किया कि सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और इसके विपरीत, GTK रोड, NH 44 और सिंघू बॉर्डर तक बाहरी रिंग रोड से जाने से बचें.

16:31 November 29

हम बुराड़ी नहीं जायेंगे- किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा

3 दिसंबर से पहले बातचीत करने की गृह मंत्री की पेशकश के बाद किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि हम बुराड़ी (दिल्ली) नहीं जायेंगे. हमारे 30 किसान संगठनों ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया है. हमारे नेता इसके बारे में मीडिया को जानकारी देंगे.

15:43 November 29

लोगों पर प्रभाव पड़ा तो पंजाब सरकार होगी जिम्मेदार- खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्ट्रर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि कल को अगर कोरोना की वजह से लोगों पर प्रभाव पड़ा तो, इसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी.

पानी की बौछार मारने और आंसू गैस छोड़ने को मैं फोर्स नहीं मानता हूं, ये लोगों को रोकने के लिए अवरोधक के रूप में काम आते हैं. 

14:56 November 29

किसानों के ठुकराया गृह मंत्री शाह का प्रस्ताव

गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप कर किसानों की समस्या को दूर करने की कोशिश की है. गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शनिवार को आंदोलनरत किसानों से जल्द से जल्द बातचीत का ऑफर दिया था. उन्होंने किसानों को बुराड़ी में निर्धारित ग्राउंड में एकत्र होने की अपील की थी. फिलहाल किसानों ने यह ऑफर ठुकरा दिया है.

नगर निगम चुनाव की कैंपेनिंग करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद पहुंचे हैं. उनके हैदराबाद से नई दिल्ली वापस आते ही किसानों के आंदोलन को सुलझाने के लिए सरकार की तरफ से तेज गति से फैसले हो सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह पंजाब के भाजपा नेताओं और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों के आंदोलन को सुलझाने के विषय पर चर्चा करने के साथ जरूरी दिशानिर्देश देने में लगे हैं.

भाजपा नेताओं के मुताबिक, मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह सबसे मजबूत चेहरे हैं, ऐसे में उनकी अपील, दूसरों की तुलना में ज्यादा असर कर सकती है. किसानों का यह आंदोलन गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप से आसानी से सुलझ सकता है.

13:34 November 29

सिंघु सीमा किसानों की बैठक समाप्त, केंद्र के साथ बैठक पर संशय

सिंघु सीमा पर किसान नेताओं की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक किसानों के बीच गृहमंत्री शाह के प्रस्ताव की पृष्ठभूमि में केंद्र के साथ बैठक को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. किसान केंद्र से मिले प्रस्ताव के तहत बुराड़ी जाने पर भी सहमत नहीं हैं. ऐसे में गतिरोध खत्म होने पर संशय बना हुआ है.

12:51 November 29

भोजन करते किसान

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर इकट्ठा हुए किसानों को भोजन प्रदान किया.

11:49 November 29

सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों की बैठक, महिलाओं का भी साथ

सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों की बैठक

सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों की बैठक चल रही है. केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ वह राजधानी की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली-हरियाणा सीमा के अलावा गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर भी किसान केंद्र के विरोध में एकत्र हुए हैं. 

लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और दिल्ली में अंदर आने की मांग कर रहे हैं. इस विरोध में सिर्फ नौजवान किसान ही नहीं बल्कि हर तरह के लोग हिस्सा ले रहे हैं.  

कड़ी सर्दी के बीच पंजाब और हरियाणा से आई बुजुर्ग महिलाएं भी इन आंदोलन में अपना योगदान दे रही हैं. ये महिलाएं उम्र से बुजुर्ग हैं, लेकिन इनके हौसले अभी भी काफी बुलंद हैं. बुजुर्ग महिलाएं भी कृषि कानून के खिलाफ अड़ गई हैं. इन महिलाओं का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक वे वहीं पर डटी रहेंगी. ये बुजुर्ग महिलाएं लंगर के लिए खाना भी बना रही है.

10:51 November 29

दिल्ली-हरियाणी सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी

10:41 November 29

गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर एकत्रित हुए किसान

गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में दिल्ली गाजियाबाद सीमा पर भी किसान एकत्रित हो गए हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहिए और वह अन्य किसानों से बातचीत करके निर्णय लेंगे की आगे क्या करना है.

10:15 November 29

शांति से बैठे हैं किसान

गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन

दिल्ली, उत्तरी रेंज के संयुक्त सीपी सुरेंद्र यादव ने बताया कि आंदोलनकारी किसान शांति से बैठे हैं और सहयोग कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना है और यह सुनिश्चित करना है कि व्यवस्था उनके आंदोलन को सुविधाजनक बनाने के लिए हो.

10:10 November 29

यात्रियों को हो रही मुश्किलें

परेशान यात्री

अन्य राज्यों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर रोड बंद होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

07:27 November 29

सिंघु सीमा पर प्रतिदिन बैठकें करेंगे किसान

किसानों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

इसी बीच किसानों ने फैसला किया है कि वह गृहमंत्री शाह की अपील के मद्देनजर सीमा पर बैठक करेंगे. हालांकि, किसान विरोध-प्रदर्शन भी जारी रखेंगे. यह भी तय किया गया है कि रणनीति पर चर्चा करने के लिए किसान रोजाना सुबह 11 बजे मिलेंगे.

07:26 November 29

हरियाणा के करनाल में दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप, मामला दर्ज

किसानों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चडूनी और अन्य के खिलाफ करनाल में दो मामले दर्ज किए गए हैं. इस सिलसिले में करनाल के डीएसपी ने बताया, 'करनाल के सदर पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान दिशानिर्देशों के उल्लंघन के बारे में मामले दर्ज किए गए हैं.'

07:20 November 29

किसानों के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी : विधायक अमानतुल्ला खान

किसानों के प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान ने बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'विधायक और कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने के लिए यहां आए हैं कि किसानों को भोजन की कोई समस्या या सामना नहीं करना पड़े, हम तब तक इसका ध्यान रखेंगे जब तक वे यहां रहेंगे.'

07:02 November 29

अमरिंदर सिंह का किसानों से आग्रह : केंद्रीय गृह मंत्री की अपील स्वीकार करें

शाह की अपील के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को किसानों से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील स्वीकार करें और अपने प्रदर्शन को तय स्थल पर ले जाएं ताकि उनके मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान होने का रास्ता निकल सके.

सिंह का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को किसानों से यह अपील करने के बाद आया है कि वे (किसान) विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि शाह द्वारा किसानों के साथ बातचीत की पेशकश यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार किसानों को सुनने के लिए तैयार है और यह एक स्वागतयोग्य कदम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर मौजूदा गतिरोध का समाधान सिर्फ बातचीत है.

06:01 November 29

किसानों का प्रदर्शन लाइव

नई दिल्ली : केंद्र की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार चौथे दिन जारी है. दिल्ली में किसानों के आक्रोश के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की.

शाह की अपील पर सिंघु सीमा पर भारतीय किसान यूनियन की पंजाब इकाई के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी ने एक शर्त पर जल्दी मिलने का आह्वान किया है, यह अच्छा नहीं है.

उन्होंने कहा कि शाह को बिना किसी शर्त के खुले दिल से बातचीत की पेशकश करनी चाहिए. हम अपनी प्रतिक्रिया तय करने के लिए कल सुबह बैठक करेंगे.

19:49 November 29

यूपी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन हुआ हिंसक

किसानों का प्रदर्शन हुआ हिंसक

नई दिल्ली: यूपी गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन अचानक से हिंसक हो गया. बुलंदशहर से बड़ी संख्या में आए किसानों ने हाथों में लाठी लेकर यूपी बॉर्डर पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच जमकर हाथापाई हुई. दिल्ली कूच की मांग कर रहे किसानों ने दिल्ली पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग तक को तोड़ दिया.

यूपी बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के जरिए 2 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि वह अपने हक की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है. जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा.

19:20 November 29

सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, दिल्ली जाने वाले मार्गों को भी बाधित करना शुरू किया

सोनीपत : नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का रविवार को भी सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन रहा. रविवार को हुई बैठक के बाद किसान संगठनों ने कहा कि किसान बुराड़ी नहीं जाएंगे और वहां मौजूद अपने साथियों को भी वापस बुलाएंगे. साथ ही दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को बाधित करने की बात भी कही गई.

किसानों ने रविवार को सिंघु व कुंडली बॉर्डर के दिल्ली जाने के वैकल्पिक मार्गों को भी बाधित करना शुरू कर दिया है. किसान जत्थेबंदियों की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें दिल्ली की सीमा पर ही बैठे रहने और बुराड़ी के मैदान में जाने से साफ इंकार किया गया.

19:08 November 29

अमरिंदर सिंह का खट्टर पर पलटवार

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खट्टर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शख्स जो किसानों की इज्जत नहीं कर रहा. संकट के समय में इनके साथ खड़े होने के बजाय उन्हें खलिस्तानी कह रहा है. यह साफ है कि झूठ फैलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.  

18:49 November 29

दिल्ली कूच करने वाले किसान नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता- कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री आमने-सामने हैं. इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लगता है कि दिल्ली कूच कर रहे ये लोग किसान नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. ये पंजाब कांग्रेस का प्रायोजित कार्यक्रम है. कृषि मंत्री ने पंजाब पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

17:25 November 29

कृषि मंत्री ने की बातचीत की अपील, किसान बोले- सशर्त प्रस्ताव मंजूर नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार ने 3 दिसंबर को चौथी बार मिलने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए पहले से ही बातचीत चल रही है. किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है. किसान यूनियनों को बातचीत के लिए माहौल बनाना चाहिए. उन्हें आंदोलन छोड़कर बातचीत का रास्ता चुनना चाहिए. 

17:04 November 29

बातचीत के लिए शर्त किसानों का अपमान- सुरजीत सिंह फूल

किसान नेता सुरजीत सिंह फूल
किसान नेता सुरजीत सिंह फूल

गृह मंत्री के सशर्त वार्ता के प्रस्ताव को किसान संगठनो ने ठुकराया. बीकेयू क्रांतिकारी (पंजाब) के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि बातचीत के लिए रखी गई शर्त किसानों का अपमान है. हम कभी बुराड़ी नहीं जाएंगे. यह पार्क नहीं बल्कि एक खुली जेल है.उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली आने वाले सभी हाइवे को जाम करेंगे, महीनो तक टिकने की तैयारी कर के आये हैं.

किसानों ने अपनी बैठक के बाद कहा कि वे पूरी तैयारी के साथ आए हैं. उनके पास पूरे चार महीने का राशन है. उन्होंने कहा कि हमें जंतर-मंतर पर आंदोलन करने की इजाजत दी जाए. किसानों ने कहा कि यदि जंतर-मंतर पर दिक्कत है, तो रामलीला मैदान भी दिया जा सकता है. 

16:42 November 29

जिद छोड़कर किसानों से बातचीत करे केंद्र - पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री  हुड्डा.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर एस हुड्डा ने कहा कि केंद्र को जिद छोड़कर किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करना चाहिए. जिस तरह से हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने की कोशिश की, उसने उनकी भावनाए आहत हुईं है. किसानों की मांगें जायज हैं और मैं उनका समर्थन करता हूं. मैं केंद्र से समाधान खोजने का आग्रह करता हूं. 

16:31 November 29

सिंघू सीमा अभी भी दोनों ओर से बंद - दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि किसान आंदोलन को देखते हुए सिंघू सीमा अभी भी दोनों ओर से बंद है. मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक बहुत ज्यादा है. दिल्ली पुलिस ने अनुरोध किया कि सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और इसके विपरीत, GTK रोड, NH 44 और सिंघू बॉर्डर तक बाहरी रिंग रोड से जाने से बचें.

16:31 November 29

हम बुराड़ी नहीं जायेंगे- किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा

3 दिसंबर से पहले बातचीत करने की गृह मंत्री की पेशकश के बाद किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि हम बुराड़ी (दिल्ली) नहीं जायेंगे. हमारे 30 किसान संगठनों ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया है. हमारे नेता इसके बारे में मीडिया को जानकारी देंगे.

15:43 November 29

लोगों पर प्रभाव पड़ा तो पंजाब सरकार होगी जिम्मेदार- खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्ट्रर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि कल को अगर कोरोना की वजह से लोगों पर प्रभाव पड़ा तो, इसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी.

पानी की बौछार मारने और आंसू गैस छोड़ने को मैं फोर्स नहीं मानता हूं, ये लोगों को रोकने के लिए अवरोधक के रूप में काम आते हैं. 

14:56 November 29

किसानों के ठुकराया गृह मंत्री शाह का प्रस्ताव

गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप कर किसानों की समस्या को दूर करने की कोशिश की है. गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शनिवार को आंदोलनरत किसानों से जल्द से जल्द बातचीत का ऑफर दिया था. उन्होंने किसानों को बुराड़ी में निर्धारित ग्राउंड में एकत्र होने की अपील की थी. फिलहाल किसानों ने यह ऑफर ठुकरा दिया है.

नगर निगम चुनाव की कैंपेनिंग करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद पहुंचे हैं. उनके हैदराबाद से नई दिल्ली वापस आते ही किसानों के आंदोलन को सुलझाने के लिए सरकार की तरफ से तेज गति से फैसले हो सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह पंजाब के भाजपा नेताओं और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसानों के आंदोलन को सुलझाने के विषय पर चर्चा करने के साथ जरूरी दिशानिर्देश देने में लगे हैं.

भाजपा नेताओं के मुताबिक, मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह सबसे मजबूत चेहरे हैं, ऐसे में उनकी अपील, दूसरों की तुलना में ज्यादा असर कर सकती है. किसानों का यह आंदोलन गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप से आसानी से सुलझ सकता है.

13:34 November 29

सिंघु सीमा किसानों की बैठक समाप्त, केंद्र के साथ बैठक पर संशय

सिंघु सीमा पर किसान नेताओं की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक किसानों के बीच गृहमंत्री शाह के प्रस्ताव की पृष्ठभूमि में केंद्र के साथ बैठक को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. किसान केंद्र से मिले प्रस्ताव के तहत बुराड़ी जाने पर भी सहमत नहीं हैं. ऐसे में गतिरोध खत्म होने पर संशय बना हुआ है.

12:51 November 29

भोजन करते किसान

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर इकट्ठा हुए किसानों को भोजन प्रदान किया.

11:49 November 29

सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों की बैठक, महिलाओं का भी साथ

सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों की बैठक

सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर किसानों की बैठक चल रही है. केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ वह राजधानी की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली-हरियाणा सीमा के अलावा गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर भी किसान केंद्र के विरोध में एकत्र हुए हैं. 

लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और दिल्ली में अंदर आने की मांग कर रहे हैं. इस विरोध में सिर्फ नौजवान किसान ही नहीं बल्कि हर तरह के लोग हिस्सा ले रहे हैं.  

कड़ी सर्दी के बीच पंजाब और हरियाणा से आई बुजुर्ग महिलाएं भी इन आंदोलन में अपना योगदान दे रही हैं. ये महिलाएं उम्र से बुजुर्ग हैं, लेकिन इनके हौसले अभी भी काफी बुलंद हैं. बुजुर्ग महिलाएं भी कृषि कानून के खिलाफ अड़ गई हैं. इन महिलाओं का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक वे वहीं पर डटी रहेंगी. ये बुजुर्ग महिलाएं लंगर के लिए खाना भी बना रही है.

10:51 November 29

दिल्ली-हरियाणी सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी

10:41 November 29

गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर एकत्रित हुए किसान

गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन

किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में दिल्ली गाजियाबाद सीमा पर भी किसान एकत्रित हो गए हैं. किसानों का कहना है कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी चाहिए और वह अन्य किसानों से बातचीत करके निर्णय लेंगे की आगे क्या करना है.

10:15 November 29

शांति से बैठे हैं किसान

गाजियाबाद-दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन

दिल्ली, उत्तरी रेंज के संयुक्त सीपी सुरेंद्र यादव ने बताया कि आंदोलनकारी किसान शांति से बैठे हैं और सहयोग कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना है और यह सुनिश्चित करना है कि व्यवस्था उनके आंदोलन को सुविधाजनक बनाने के लिए हो.

10:10 November 29

यात्रियों को हो रही मुश्किलें

परेशान यात्री

अन्य राज्यों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर रोड बंद होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

07:27 November 29

सिंघु सीमा पर प्रतिदिन बैठकें करेंगे किसान

किसानों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

इसी बीच किसानों ने फैसला किया है कि वह गृहमंत्री शाह की अपील के मद्देनजर सीमा पर बैठक करेंगे. हालांकि, किसान विरोध-प्रदर्शन भी जारी रखेंगे. यह भी तय किया गया है कि रणनीति पर चर्चा करने के लिए किसान रोजाना सुबह 11 बजे मिलेंगे.

07:26 November 29

हरियाणा के करनाल में दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप, मामला दर्ज

किसानों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चडूनी और अन्य के खिलाफ करनाल में दो मामले दर्ज किए गए हैं. इस सिलसिले में करनाल के डीएसपी ने बताया, 'करनाल के सदर पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान दिशानिर्देशों के उल्लंघन के बारे में मामले दर्ज किए गए हैं.'

07:20 November 29

किसानों के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी : विधायक अमानतुल्ला खान

किसानों के प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान ने बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'विधायक और कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करने के लिए यहां आए हैं कि किसानों को भोजन की कोई समस्या या सामना नहीं करना पड़े, हम तब तक इसका ध्यान रखेंगे जब तक वे यहां रहेंगे.'

07:02 November 29

अमरिंदर सिंह का किसानों से आग्रह : केंद्रीय गृह मंत्री की अपील स्वीकार करें

शाह की अपील के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को किसानों से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील स्वीकार करें और अपने प्रदर्शन को तय स्थल पर ले जाएं ताकि उनके मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान होने का रास्ता निकल सके.

सिंह का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को किसानों से यह अपील करने के बाद आया है कि वे (किसान) विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि किसानों के निर्धारित स्थल पर जाते ही केंद्र सरकार उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि शाह द्वारा किसानों के साथ बातचीत की पेशकश यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार किसानों को सुनने के लिए तैयार है और यह एक स्वागतयोग्य कदम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर मौजूदा गतिरोध का समाधान सिर्फ बातचीत है.

06:01 November 29

किसानों का प्रदर्शन लाइव

नई दिल्ली : केंद्र की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार चौथे दिन जारी है. दिल्ली में किसानों के आक्रोश के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार शाम किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की.

शाह की अपील पर सिंघु सीमा पर भारतीय किसान यूनियन की पंजाब इकाई के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी ने एक शर्त पर जल्दी मिलने का आह्वान किया है, यह अच्छा नहीं है.

उन्होंने कहा कि शाह को बिना किसी शर्त के खुले दिल से बातचीत की पेशकश करनी चाहिए. हम अपनी प्रतिक्रिया तय करने के लिए कल सुबह बैठक करेंगे.

Last Updated : Nov 29, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.