ETV Bharat / bharat

जयपुर फैशन शो, रैंप पर अफसरों की पत्नियों का कैटवॉक

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 10:13 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में फैशन शो में अनूठी प्रतियोगिता हुई , जिसमें आईएएस-आईपीएस की पत्नियों ने रैम्प पर कैटवॉक (IAS-IPS wives catwalk on the ramp) किया.

जयपुर. पिंक सिंटी के तौर पर मशहूर जयपुर के एक अनोखे फैशन शो में राजस्थान के टॉप ब्यूरोक्रेट्स और पुलिस अधिकारियों की पत्नियों ने रैंप पर कैटवॉक (IAS-IPS wives catwalk on the ramp) कर सबका दिल जीत लिया. राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से आयोजित फैशन शो का थीम टाइम ट्रैवल था.

IAS-IPS wives catwalk on the ramp
हैंडलूम की सुंदर साड़ी को सभी ने खूब सराहा.

सुपर मॉडल के साथ दी प्रस्तुति: हवामहल के बैक यार्ड में सुपर मॉडल के साथ राजस्थान के टॉप आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की पत्नियों के रैंप वॉक ने फैशन शो की शाम को और भी खूबसूरत बना दिया. इनमें आईएएस दिनेश एमएन की पत्नी विजय लक्ष्मी, आईएएस राजेश गुप्ता की पत्नी वर्षा यादव, रिटायर आईपीएस राजीव दासोत की पत्नी लविना दासोत, रिटायर आईपीएस अर्जित सिंह की पत्नी वैदेहि सिंह, आरएएस ऑफिसर अर्शदीप बरार, आईपीएस प्रफूल कुमार की पत्नी डॉ. वर्षा तनु और आईएएस केके पाठक की पत्नी अपूर्वा सिंह आदि ने पार्टिसिपेट किया. यहां रिटायर्ड चीफ सेक्रेट्री आईएएस राजीव स्वरूप की पत्नी ईशा स्वरूप और रिटायर्ड डीजीपी आईपीएस ऑफिसर कुलजीत सिंह बैंस की पत्नी सुपरमॉडल सुंदरा बेंस ने भी कैटवॉक किया.

IAS-IPS wives catwalk on the ramp
राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने किया था शो का आयोजन.

100 सुपर मॉडलों ने भी बिखेरा जलवा : राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से टाइम ट्रैवल थीम पर हुए इस फैशन शो में अधिकारियों की पत्नियों के अलावा 100 सुपर मॉडल ने भी अपनी प्रस्तुति दी. खास बात यह थी कि इन मॉडल्स के साथ में अधिकारियों की पत्नियों ने इस तरह से कैटवॉक किया जैसे सुपरमॉडल करती हैं. जयपुर में हुए अनूठे कार्यक्रम को देखने वाले भी अधिकारियों की पत्नियों की प्रस्तुति देखकर दंग रह गए.

IAS-IPS wives catwalk on the ramp
फैशन शो में हैंडलूम के कपड़ों का प्रदर्शन किया गया.

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे भी दिखे : फैशन शो में अपनी दूसरी शादी को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में चल रही है आईएएस टीना डाबी भी दिखाई दीं. खास बात यह थी कि टीना डाबी के साथ उनके होने वाले पति आईएएस प्रदीप गवंडे भी साथ में थे. हालांकि पहले प्रदीप गवंडे और टीना डाबी को भी रैम्प पर कैटवॉक करना था, लेकिन ऐन वक्त पर इन दोनों का कैटवॉक कैंसिल हो गया.

Jaipur Fashion week: आप भी देखें फैशन शो.

पढ़ें : भाजपा सांसद की मांग, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करे सरकार

जयपुर. पिंक सिंटी के तौर पर मशहूर जयपुर के एक अनोखे फैशन शो में राजस्थान के टॉप ब्यूरोक्रेट्स और पुलिस अधिकारियों की पत्नियों ने रैंप पर कैटवॉक (IAS-IPS wives catwalk on the ramp) कर सबका दिल जीत लिया. राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से आयोजित फैशन शो का थीम टाइम ट्रैवल था.

IAS-IPS wives catwalk on the ramp
हैंडलूम की सुंदर साड़ी को सभी ने खूब सराहा.

सुपर मॉडल के साथ दी प्रस्तुति: हवामहल के बैक यार्ड में सुपर मॉडल के साथ राजस्थान के टॉप आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की पत्नियों के रैंप वॉक ने फैशन शो की शाम को और भी खूबसूरत बना दिया. इनमें आईएएस दिनेश एमएन की पत्नी विजय लक्ष्मी, आईएएस राजेश गुप्ता की पत्नी वर्षा यादव, रिटायर आईपीएस राजीव दासोत की पत्नी लविना दासोत, रिटायर आईपीएस अर्जित सिंह की पत्नी वैदेहि सिंह, आरएएस ऑफिसर अर्शदीप बरार, आईपीएस प्रफूल कुमार की पत्नी डॉ. वर्षा तनु और आईएएस केके पाठक की पत्नी अपूर्वा सिंह आदि ने पार्टिसिपेट किया. यहां रिटायर्ड चीफ सेक्रेट्री आईएएस राजीव स्वरूप की पत्नी ईशा स्वरूप और रिटायर्ड डीजीपी आईपीएस ऑफिसर कुलजीत सिंह बैंस की पत्नी सुपरमॉडल सुंदरा बेंस ने भी कैटवॉक किया.

IAS-IPS wives catwalk on the ramp
राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने किया था शो का आयोजन.

100 सुपर मॉडलों ने भी बिखेरा जलवा : राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से टाइम ट्रैवल थीम पर हुए इस फैशन शो में अधिकारियों की पत्नियों के अलावा 100 सुपर मॉडल ने भी अपनी प्रस्तुति दी. खास बात यह थी कि इन मॉडल्स के साथ में अधिकारियों की पत्नियों ने इस तरह से कैटवॉक किया जैसे सुपरमॉडल करती हैं. जयपुर में हुए अनूठे कार्यक्रम को देखने वाले भी अधिकारियों की पत्नियों की प्रस्तुति देखकर दंग रह गए.

IAS-IPS wives catwalk on the ramp
फैशन शो में हैंडलूम के कपड़ों का प्रदर्शन किया गया.

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे भी दिखे : फैशन शो में अपनी दूसरी शादी को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में चल रही है आईएएस टीना डाबी भी दिखाई दीं. खास बात यह थी कि टीना डाबी के साथ उनके होने वाले पति आईएएस प्रदीप गवंडे भी साथ में थे. हालांकि पहले प्रदीप गवंडे और टीना डाबी को भी रैम्प पर कैटवॉक करना था, लेकिन ऐन वक्त पर इन दोनों का कैटवॉक कैंसिल हो गया.

Jaipur Fashion week: आप भी देखें फैशन शो.

पढ़ें : भाजपा सांसद की मांग, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करे सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.