जयपुर. कांग्रेस पार्टी ने भी अब चुनावी राज्यों में पर्यवेक्षक लगा दिए हैं. राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वरिष्ठ पर्यवेक्षक और पर्यवेक्षक लगाए गए हैं. राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए मधुसूदन मिस्त्री को वरिष्ठ पर्यवेक्षक और शशिकांत सेंथिल को पर्यवेक्षक बनाया गया है. पांचों राज्यों में मधुसूदन मिस्त्री के रूप में सबसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता को राजस्थान के पर्यवेक्षक के तौर पर कमान सौंपी गई है.
बता दें कि मधुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन के तौर पर कांग्रेस पार्टी के चुनाव संपन्न करवाए थे. शशिकांत सेंथिल ने 2019 में तमिलनाडु कैडर से आईएएस पद छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी और कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस वार रूम को संभाला था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव का असर राजस्थान पर साफ तौर पर दिखाई देगा. जिन नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्हीं को राजस्थान में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर सीनियर आब्जर्वर बनाया है.
इन नेताओं को दी गई कमान : 2023 में 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से राजस्थान के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री और पर्यवेक्षक शशिकांत सेंथिल को बनाया गया है. इसी तरह मध्य प्रदेश में वरिष्ठ पर्यवेक्षक रणदीप सिंह सुरजेवाला और पर्यवेक्षक चंद्रकांत हंडोरे को बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में प्रीतम सिंह को वरिष्ठ पर्यवेक्षक और मीनाक्षी नटराजन को पर्यवेक्षक बनाया गया है. तेलंगाना चुनाव में दीप दास मुंशी को वरिष्ठ प्रवेशक और श्रीवेला प्रसाद को पर्यवेक्षक बनाया गया है. एकमात्र मिजोरम ऐसा राज्य है जहां केवल ऑब्जर्वर के तौर पर सचिन राव को लगाया गया है.
सभी 25 लोकसभा सीटों पर लगाए पर्यवेक्षक : ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक भी लगा दिए गए हैं. अजमेर लोकसभा के लिए अमित चावड़ा, अलवर के लिए हिम्मत सिंह पटेल, बांसवाड़ा के लिए अनंत पटेल, बाड़मेर के लिए बलदेव ठाकुर, भरतपुर के लिए गीता भुकाल, बीकानेर के लिए शैलेश परमार, भीलवाड़ा के लिए नीरज शर्मा, चित्तौड़गढ़ के लिए प्रताप भाई, चूरू के लिए राजपाल खरोला, दौसा के लिए किशन पटेल को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
इसी तरह गंगानगर के लिए नौशाद सोलंकी, जयपुर के लिए मोना तिवारी, जयपुर ग्रामीण के लिए राव दान सिंह, जालोर के लिए रघु देसाई, झालावाड़-बारां के लिए गेनीबेन, झुंझुनू के लिए अमृत ठाकुर, जोधपुर के लिए सी जे चावड़ा, करौली-धौलपुर के लिए शकुंतला, कोटा के लिए इंद्र विजय गोहिल, नागौर के लिए अमित सिहाग, पाली के लिए अमरीश देर, राजसमंद के लिए प्रभु ठोकिया, सीकर के लिए अमित मलिक, टोंक सवाई-माधोपुर के लिए मिर्जा जावेद अली, उदयपुर के लिए कांति प्रसाद को पर्यवेक्षक बनाया गया है.