टोंक. शहर के मालपुरा-टोडारायसिंह रोड के टोरडी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक अन्य को स्थानीय लोगों की मदद से मालपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार देर रात मालपुरा-टोडारायसिंह रोड के टोरडी के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से एक बाइक अचानक टकरा गई. हादसे के दौरान बाइक पर चार युवक सवार थे, जिसमें से तीन की मौत हो गई. जबकि जख्मी युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है.
बताया गया कि चारों युवक बाइक लेकर सरसों की तूड़ी और चारा भरने का काम करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच अम्बापुरा गांव से टोरडी जाने वाले मार्ग पर यह हादसा पेश आया, जिसकी जद में आने से तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसे में जान गवाने वाले तीनों युवकों की शिनाख्त शंकर (22), गणेश (20) और अजय कहर (19) के रूप में हुई है. जबकि गंभीर घायल भवानी शंकर (16) को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 9 घायल
पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि स्थानियों से पता चला है कि हादसे के दौरान बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था और तेज रफ्तार में बाइक चल रहे थे. इसी बीच अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रोली से जा टकराई. वहीं, हादसे के दौरान तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो गंभीर रूप से घायल चौथे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.