विदिशा में पुलिस ने दो घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार, नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार - police arrest accused of rape in two hours
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16572139-thumbnail-3x2-vid.jpg)
विदिशा। सिरोंज के थाना पथरिया क्षेत्र के ग्राम कस्बाताल में 8 वर्षीय नाबालिग के साथ आरोपी ने रेप किया. जिसे थाना पथरिया पुलिस ने 2 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया. पीड़िता की मां ने बताया कि टीचर शाहरूख खान के यहां बच्ची ट्यूशन पढ़ने जाती थी. जब बच्ची घर आई तो वह रो रही थी, बाद में पता चला कि शाहरूख खान ने उसके साथ गलत काम किया है. जिस पर से आरोपी शाहरूख खां उर्फ अलिम साहब के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. अधिकारियों के निर्देश पर टीम तुरंत ग्राम कस्बाताल पहुंची. आरोपी खेत में छिपा बैठा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. (vidisha crime news) (tuition teacher raped minor in vidisha) (police arrest accused of rape in two hours)