राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, रामलीला मैदान से की शुरूआत - उज्जैन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथ आंदोलन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16544509-520-16544509-1664807942311.jpg)
उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया. गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक ने एक साथ कदमताल कर सामूहिक एकता और अनुशासन का परिचय दिया. संचलन की शुरूआत रामलीला मैदान से हुई जो बस स्टैंड होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर वापस रामलीला मैदान पहुंची. ujjain rss path movement, ujjain rashtriya swayamsevak sangh path movement, ujjain rss child volunteers path movement