किसानों ने खाली पात्र लेकर किया प्रदर्शन, सरकार से मांगा सिंचाई के लिए पानी - Harda News
🎬 Watch Now: Feature Video
हरदा के बलराम चौक पर भारतीय किसान संघ ने अनूठा प्रदर्शन किया, किसानों ने हाथों में खाली पात्र लेकर प्रदेश सरकार से जायद सीजन में मूंग की फसल के लिए जिले की नहरों में तवा डैम से पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि इस साल जिले में पर्याप्त मात्रा में बारिश होने से तवा डैम में पानी है, इसके वाबजूद विभाग नहर के कुल रकबे 50 हजार हेक्टेयर के मुकाबले 25 हजार हेक्टेयर में पानी दिया जा रहा है.