नीमच: रविवार अल सुबह नीमच जिले के अंतर्गत रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुझ से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. प्राप्त सूचना केअनुसार, ग्राम बुझ निवासी मनीष कछावा ने चरित्र शंका के चलते रात में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले मनीष ने एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए वायरल किया था. उसने बताया कि, उसकी पत्नी के पांगा चौकी निवासी सुरेश से अवैध संबंध थे. जिससे वह काफी परेशान था.
पत्नी के दूसरे मर्द से थे संबंध, इसलिए कर दी हत्या
वीडियो में उसने बताया कि, ''उसकी पत्नी सुरेश से बात करती थी, मैंने कई बार उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पकड़ी थी. पत्नी को कई बार समझाया कि वह सुरेश से रिश्ता न रखे, लेकिन वह नहीं मानी. जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा था. गुस्से में आकर मैंने उसकी हत्या की ठान ली.'' सूचना मिलने पर स्थानीय रामपुरा थाना पुलिस और एसडीओपी विमलेश उईके मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. फिलहाल दोनों के शव को स्थानीय सिविल अस्पताल रामपुरा लाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
- भाभी और देवर के बीच अवैध संबंध, बाधक बने पति को ऐसे सुलाया मौत की नीद
- मुरैना में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, बच्चे के जन्मदिन का सामान लेने गया था बाजार
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि, ''सूचना मिली थी कि ग्राम बुझ में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया था. वारदात को अंजाम देने से पहले युवक ने 3 मिनट का एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें उसने हत्या और आत्महत्या के कारणों की वजह बताई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.''