ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे अंबेडकर की जन्मस्थली, महू सैन्य छावनी के कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल - MINISTER RAJNATH SINGH VISIT INDORE

मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महू स्थित बाबा अंबेडकर की जन्म स्थली पहुंचे और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.

MINISTER RAJNATH SINGH VISIT INDORE
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का महू दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 3:59 PM IST

इंदौर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे. रक्षा मंत्री यहां रक्षा संस्थानों के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र त्रिवेदी भी पहुंचे. इस दो दिवसीय दौरे को लेकर महू छावनी क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. रक्षा मंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया.

अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचकर किया नमन

केंद्रीय रक्षा मंत्री रविवार की दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए महू के आर्मी वॉर कॉलेज पहुंचे. यहां से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अस्थि कलश के दर्शन किए. इसके बाद यहां बनी प्रदर्शनी को देखा. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी मौजूद थे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, महू विधायक उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

अंबेडकर की जन्मस्थली में प्रदर्शनी का अवलोकन करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Rajnath Singh visit exhibition Ambedkar birthplace (ETV Bharat)

आर्मी वॉर कॉलेज में करेंगे रात्रि विश्राम

केंद्रीय रक्षा मंत्री के महू दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल अंबेडकर स्मारक सहित सैन्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैन्य कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं निर्धारित क्षेत्र आम लोगों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रात्रि विश्राम आर्मी वॉर कॉलेज में करेंगे. सोमवार को यहां निर्धारित कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. वही सैन्य संस्थाओं के निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम तय किया गया है. इस दौरान विभिन्न सैन्य अधिकारियों से यहां होने वाली सैन्य गतिविधियों की जानकारी भी लेंगे. इसके बाद उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए रवाना होंगे और यहां से इंदौर लौटकर दिल्ली रवाना होंगे.

'बाबासाहेब से जुड़े स्थानों को 'पंच तीर्थ' के रूप किया विकसित'

राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि "बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की महू स्थित जन्म स्थली के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. संविधान की रचना में योगदान के साथ-साथ स्वाधीन भारत की संस्थाओं के निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका अतुलनीय रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बाबासाहेब से जुड़े स्थानों को 'पंच तीर्थ' के रूप में विकसित करने का महती काम किया है. बाबा साहेब का योगदान भारत की आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी. जय भीम."

महू सैन्य संस्थान की तारीफ की

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महू सैन्य संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि "महू में लंबे समय से आर्मी वार कॉलेज, इंफेंट्री स्कूल और मिलेट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अपनी स्थापना के समय से ही, ये संस्थान भारतीय सेनाओं के ऑफिसर और जवानों को मिलेट्री रणनीति और युद्ध कौशल में पारंगत बना रहे हैं. आपका समर्पण और आपकी कर्तव्यनिष्ठा, हम सबके लिए प्रेरणा का काम करती है. यह आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता ही है, जिस वजह से हमारा देश और इसकी सीमाएं लगातार सुरक्षित और सशक्त हो रही हैं.

इंदौर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे. रक्षा मंत्री यहां रक्षा संस्थानों के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र त्रिवेदी भी पहुंचे. इस दो दिवसीय दौरे को लेकर महू छावनी क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. रक्षा मंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया.

अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचकर किया नमन

केंद्रीय रक्षा मंत्री रविवार की दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए महू के आर्मी वॉर कॉलेज पहुंचे. यहां से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अस्थि कलश के दर्शन किए. इसके बाद यहां बनी प्रदर्शनी को देखा. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी मौजूद थे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, महू विधायक उषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

अंबेडकर की जन्मस्थली में प्रदर्शनी का अवलोकन करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Rajnath Singh visit exhibition Ambedkar birthplace (ETV Bharat)

आर्मी वॉर कॉलेज में करेंगे रात्रि विश्राम

केंद्रीय रक्षा मंत्री के महू दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल अंबेडकर स्मारक सहित सैन्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैन्य कर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं निर्धारित क्षेत्र आम लोगों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रात्रि विश्राम आर्मी वॉर कॉलेज में करेंगे. सोमवार को यहां निर्धारित कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. वही सैन्य संस्थाओं के निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम तय किया गया है. इस दौरान विभिन्न सैन्य अधिकारियों से यहां होने वाली सैन्य गतिविधियों की जानकारी भी लेंगे. इसके बाद उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन के लिए रवाना होंगे और यहां से इंदौर लौटकर दिल्ली रवाना होंगे.

'बाबासाहेब से जुड़े स्थानों को 'पंच तीर्थ' के रूप किया विकसित'

राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि "बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की महू स्थित जन्म स्थली के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. संविधान की रचना में योगदान के साथ-साथ स्वाधीन भारत की संस्थाओं के निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका अतुलनीय रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बाबासाहेब से जुड़े स्थानों को 'पंच तीर्थ' के रूप में विकसित करने का महती काम किया है. बाबा साहेब का योगदान भारत की आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी. जय भीम."

महू सैन्य संस्थान की तारीफ की

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महू सैन्य संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि "महू में लंबे समय से आर्मी वार कॉलेज, इंफेंट्री स्कूल और मिलेट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अपनी स्थापना के समय से ही, ये संस्थान भारतीय सेनाओं के ऑफिसर और जवानों को मिलेट्री रणनीति और युद्ध कौशल में पारंगत बना रहे हैं. आपका समर्पण और आपकी कर्तव्यनिष्ठा, हम सबके लिए प्रेरणा का काम करती है. यह आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता ही है, जिस वजह से हमारा देश और इसकी सीमाएं लगातार सुरक्षित और सशक्त हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.