सागर: ये सप्ताह सर्दी के मौसम से राहत दिलाने वाला होगा और बसंत पंचमी के पर्व के साथ थोड़ी-थोड़ी गर्मी का एहसास होने लगेगा. इसी सप्ताह में 6 फरवरी को गुप्त नवरात्रि समाप्त हो रही है. बदलते मौसम के बीच ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार पांडेय 3 से 9 फरवरी 2025 तक के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताएंगे.
गृह गोचर
इस सप्ताह सूर्य और बुध मकर राशि, वक्री मंगल मिथुन राशि, वक्री गुरु वृष राशि, शुक्र मीन राशि, शनि कुंभ राशि और वक्री राहु मीन राशि गोचर करेंगे.
साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि
उच्च के शुक्र के कारण कचहरी के कामों में सफलता मिलेगी. धन आने का योग बनेगा. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. शत्रुओं से सावधान रहें. कार्यालय में सावधान रहें. इस सप्ताह 4, 5 फरवरी किसी भी कार्य के लिए अनुकूल है. 6 और 7 फरवरी को धन आगमन का योग बन सकता है. 3 फरवरी को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
वृष राशि
इस सप्ताह उच्च का शुक्र लाभ भाव में बैठकर व्यापार और आर्थिक जगत में आगे बढ़ाएगा. कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी. भाग्य विशेष साथ नहीं देगा, अपने परिश्रम पर विश्वास कर आगे बढे़ं. संतान से विशेष सहयोग नहीं मिल पाएगा. इस सप्ताह 6 और 7 फरवरी किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 4,5 फरवरी को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
मिथुन राशि
लग्न के वक्री मंगल के कारण स्वास्थ्य में सुधार होगा. भाग्य आपका साथ देगा, कार्यालय में स्थिति मजबूत होगी. अच्छे काम के लिए खर्च में वृद्धि होगी. दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें. इस सप्ताह 3, 8 और 9 फरवरी मंगलदायक है. 6 और 7 फरवरी को सावधानीपूर्वक कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
कर्क राशि
इस सप्ताह आपका और माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आपके मानसिक तनाव में कमी आएगी. जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है. द्वादश भाव में वक्री मंगल कचहरी के कामों में सफलता दिलाएगा. धन आने का योग है, भाग्य आपका साथ देगा. इस सप्ताह 4,5 फरवरी लाभदायक है. 8 और 9 फरवरी को सतर्क रहकर कार्य करें और कचहरी के कामों से बचें. इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
सिंह राशि
इस सप्ताह जीवनसाथी और माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन सामान्य मात्रा में आएगा. शत्रुओं से बचने का प्रयास करें. आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए. इस सप्ताह जो कुछ भी प्राप्त होगा, परिश्रम से ही प्राप्त होगा. इस सप्ताह आपके लिए 6 और 7 फरवरी फल दायक है. 3 फरवरी को सतर्क रहना चाहिए. इस सप्ताह प्रतिदिन मंदिर जाकर गरीबों के बीच चावल का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
कन्या राशि
अविवाहित जातकों के लिए ये सप्ताह अत्यंत उत्तम है, उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे. उच्च का शुक्र सप्तम भाव में बैठकर प्रेम संबंधों में वृद्धि करेगा. इस सप्ताह संतान से सहयोग नहीं मिलेगा. 6 और 7 फरवरी को भाग्य विशेष रूप से साथ दे सकता है. इस सप्ताह 3,8 और 9 फरवरी मंगल दायक है. 4,5 फरवरी को सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में आराधना करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
तुला राशि
इस सप्ताह आपका जीवनसाथी और पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. माता को मानसिक परेशानी हो सकती है. आपको संतान से सहयोग प्राप्त होगा. भाग्य से थोड़ा बहुत लाभ हो सकता है. इस सप्ताह शत्रु परेशान नहीं कर पाएंगे. 4, 5 फरवरी कामकाज के लिए लाभदायक है. सप्ताह के बाकी दिन सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन मंदिर में लाल मूंग की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान मंदिर में कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जनता के बीच प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भाई बहनों से तनाव हो सकता है. छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी. अपनी संतान से सहयोग मिलेगा, दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें. इस सप्ताह 6 और 7 फरवरी कामकाज के लिए अनुकूल है. सप्ताह के बाकी दिन सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है.
- शनि और सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से मचेगी ब्रह्मांड में उथलपुथल, ऐसे रहेंगे साल के अंतिम शेष दिन
- खुशखबरी! ठंड होने जा रही है छूमंतर, 4 फरवरी से देवगुरु बृहस्पति की चाल में परिवर्तन
- इस दिन से शुरु गुप्त नवरात्रि, वक्री गुरु लाएंगे खजाना, इस राशि के लोगों को एक्सीडेंट का खतरा
धनु राशि
इस सप्ताह प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अगर जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो खरीदने के योग बनेंगे. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है. आपके पेट में विकार हो सकता है. कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी. परिश्रम से ही लाभ प्राप्त होगा. इस सप्ताह फरवरी लाभप्रद है. 6,7 फरवरी को कामकाज में सावधानी बरतें. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
मकर राशि
इस सप्ताह भाई बहनों से संबंध ठीक होंगे. धन आगमन की उम्मीद है, भाग्य आपका साथ देगा. छठे भाव में बैठे वक्री मंगल के कारण प्रयास करेंगे, तो शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं. आपको मानसिक कष्ट हो सकता है. व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. इस सप्ताह 4,5 फरवरी कामकाज के लिए अनुकूल है. 8, 9 फरवरी को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
कुंभ राशि
इस सप्ताह धन आगमन की उम्मीद है. धन भाव में राहु के कारण गलत रास्ते से धन आ सकता है. तीसरे भाव पर शनि की नीच दृष्टि के कारण भाई बहनों से तनाव हो सकता है. माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपके जीवन साथी को गरदन या कमर में दर्द हो सकता है. इस सप्ताह 6,7 फरवरी लाभवर्धक है. सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
मीन राशि
अविवाहित जातकों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा, विवाह के प्रस्ताव आएंगे. प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है. जीवन साथी को कष्ट हो सकता है. एकादश भाव में सूर्य की उपस्थिति से धन आने की उम्मीद है. यहां पर सूर्य शत्रु राशि में है,अतः धन कम मात्रा में आएगा. माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. इस सप्ताह 3 और 8, 9 फरवरी कामकाज के लिए फलदायक है. सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है. इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
(यहां की गई भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य की निजी गणना है। ETV भारत इसके शत प्रतिशत सच होने का दावा नहीं करता. किसी भी तरह के दावे के लिए संपर्क कर सकते हैं, पं. अनिल कुमार पाण्डेय, ज्योतिषाचार्य मो. नंबर - 8959594400)