सिंगरौली में पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल,कलेक्टर ने की कार्रवाई बात - सिंगरौली पटवारी रिश्वत वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। जिले के एक पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पटवारी 10 हजार रूपये पूरा दिए जाने की भी बात कह रहे हैं. वीडियो में किसान पर्स से पैसे निकालकर पटवारी के बैग में डालते हुए भी दिखाई पड़ रहा है. दरअसल सिंगरौली जिले के बेलौजी तिलियान इलाके में बिहार निवासी एक किसान ने जमीन खरीदी थी. किसान के मृत हो जाने के बाद बच्चों को जमीन की जानकारी देने के लिए पटवारी ने 10 हजार रुपए की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर जमीन का नंबर पटवारी के द्वारा नहीं बताया जा रहा था. पूरे मामले पर सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि जांच में यदि रिश्वत लिए जाने की बात सिद्ध होती है तो निश्चित रूप से पटवारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. (singrauli patwari video )(patwari taking bribe in singrauli)(singrauli collector took action )(mp news)