Singrauli Accident: जेपी कोल माइंस से आ रहे नाले का पानी पीने से 21 बकरियों की मौत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
सिंगरौली। सराय तहसील अंतर्गत जेपी कोल माइंस से निकले गंदे पानी को पीने से 21 बकरियों की मौत हो गई है. बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदूहा जिगनहवा टोला में हरि सिंह पिता धर्मजीत सिंह गोंड की 21 बकरा बकरीयों का जेपी मझौली माइंस के पानी पीने से मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना बरगवां ने पशु चिकित्सक सरई डॉ.राजेंद्र पवार से बकरियों का पोस्मार्टम करवाया. इसको लेकर डॉक्टर पवार का कहना है कि जहरीला पानी पीने से बकरियों की मौत हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि जेपी प्लांट के ओ बी में हुए ब्लास्टिंग में उपयोग किया गया, जिससे बारूद और केमिकल मिट्टी में मिक्स हुआ, वहीं बारूद बारिश की वजह से पानी में मिल गया होगा. इस वजह से ये हादसा हुआ. वहीं छोटे सिंह मरावी नव निर्वाचित सरपंच और सविता सिंह नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने कहा कि, जिला प्रशासन को इन 21 बकरियों की मौत का जिम्मेदार जेपी कंपनी को मानते हुए उनपर मुकदमा कायम किया जाए. साथ ही पीड़ित हरि सिंह आदिवासी को मुआवजा दिलाया जाए. (Singrauli Accident 21 goats died) (21 goats died after drinking drain water in Singrauli)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.