नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा. इसके साथ ही शमी पूर्व भारतीय पेसर वेंकटेश प्रसाद को पीछे छोड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी हासिल कर करेंगे यह बड़ी उपलब्धि
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ पहला वनडे मैच नागपुर में 6 फरवरी, दूसरा वनडे मैच कटक में 9 फरवरी, तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेलने वाली है. इस सीरीज के जरिए मोहम्मद शमी लगभग 15 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट के बाद मैदान पर वापसी की है.
Satisfying to be back at it 💪🏻
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) February 2, 2025
T20Is in the bag 🔝
Onto the ODIs next 👍🏻 pic.twitter.com/bRODCqvQhJ
शमी ने अपना अंतिम वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच था, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. अब शमी अपने वनडे क्रिकेट में वापसी को यादगार बनाते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करना चाहेंगे.
मोहम्मद शमी वेंकटेश प्रसाद को छोड़ सकते हैं पीछे
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में 5.55 की इकॉनोमी के साथ गेंदबाज करते हुए 195 विकेट हासिल किए हैं. वह अपने वनडे करियर में 5 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं, जबकि उन्होंने 10 चार-चार विकेट चटकाए हैं.
Ball in hand and obsession in my heart, ready to turn the game.#shami #mdshami #mdshami11 pic.twitter.com/4nJEnbhhIl
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) July 23, 2024
इस समय शमी के लिए 195 विकेट हैं. वह अपने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उनके पास 5 विकेट लेकर भारत के लिए 200 वनडे विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बनने का मौका होगा.
इस समय पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का 161 मैचों की 160 पारियों में 196 विकेट लेकर 8वें स्थान पर कब्जा है. अब शमी उन्हें पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही शमी अनिल कुंबले, जहीर खान, अजीत अगरकर, हरभजन सिंह, कपिल देव जैसे दिग्गजों के भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे.
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अनिल कुंबले - 334
- जवागल श्रीनाथ -315
- अजीत अगरकर -288
- जहीर खान - 269
- हरभजन सिंह - 265
- कपिल देव - 253
- रविंद्र जडेजा - 220
- वेंकटेश प्रसाद - 196
- मोहम्मद शमी - 195