Shivpuri Crime News: चंद पैसे के लिए जोखिम उठा रहे हैं युवा, रेत लेने गहरी नदी में उतरे, पुलिस करेगी मामले की जांच - शिवपुरी का युवक रेत इकट्ठा करता
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ोता गांव के पास लोग पैसों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. थोड़े से मुनाफे के लिए सिंध नदी से बहकर आई रेत को निकालने के लिए अपनी जान को दांव पर लगाते हुए गहरे नदी के पानी में उतर रहे हैं. यहां से रेत को नदी के किनारे पर इकट्ठा करते हैं, जिसके बाद उस रेत को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जाया जाता है. यह सब क्षेत्र के युवा महज कुछ रुपयों के लिए करते हैं. इस गतिविधि पर कोलारस थाना पुलिस सहित खनिज विभाग की नजर नहीं पड़ी, इसी के चलते हर रोज निरंतर यहां क्षेत्रीय लोग गहरे नदी के पानी में उतरते हैं और वहां से रेत का भंडारण नदी के मुहाने पर करते हैं. इस मामले में कोलारस एसडीएम ब्रजविहारी श्रीवास्तव का कहना है कि, उनके संज्ञान में यह बात लाई गई है वह जल्द ही अवैध रेत का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करेंगे. Shivpuri Young Man Collect Sand, Shivpuri Illegal Sand Mining, Sindh River Kolaras