Snake in Bag: स्कूल बैग में छिपकर बैठी थी नागिन, शिक्षकों ने ऐसे किया रेस्कयू, देखें Video - Shivpuri school student bag Snake
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले की सीमा से लगे बड़ौनी के स्कूल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा जब स्कूल पहुंची और किताब निकालने के लिए बैग को खोली तो फन फैलाकर नागिन निकल पड़ी. नागिन को देख स्कूल में हडकंप मच गया. बड़ी बात यह है कि, छात्रा घर से कंधे पर स्कूल बैग टांगकर पहुंची थी. जब स्कूल में छात्रा ने बैग खोला तब पता चला की बैग में नागिन बैठी हुई है. हालांकि शिक्षकों ने एकांत जगह पर नागिन को छोड़ दिया. गनीमत रही कि कोई घटना घटित नहीं हुई.
Last Updated : Sep 22, 2022, 1:09 PM IST