shivpuri News नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बिगड़े बोल, कहा- सासंद प्रतिनिधि का वक्त अच्छा था नहीं तो थप्पड़ मारकर भगाती - रामजी व्यास पर गायत्री शर्मा का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की बैठक से पहले सांसद केपी यादव ने सोशल मीडिया पर यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि बना दिया. उपाध्यक्ष पति के नगर पालिका शिवपुरी की बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने पर भाजपा नेता लामबंद हो गए हैं. बैठक खत्म होते ही मंडल और मोर्चों के पदाधिकारी एकजुट होकर भाजपा जिलाध्यक्ष के पास पहुंचे और रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि पद से हटाने के लिए लिखित शिकायत की. इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा इस फैसले को लेकर काफी भड़की हुई थी. उन्होंने कहा कि यह तो रामजी व्यास का समय अच्छा था नहीं तो मैं उसे थप्पड़ मारकर बैठक से बाहर निकालती. वह सांसद प्रतिनिधि बना है, इसकी मुझे जानकारी क्यों नहीं दी गई? सांसद प्रतिनिधि हेमन्त ओझा थे और वह बैठक में आ भी गए थे, लेकिन कुछ समय बाद वह बैठक से बाहर चले गए और रामजी व्यास अंदर आ गए. गायत्री शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. shivpuri municipality president gayatri sharma, gayatri sharma statement on ramji vyasEW
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi