Shivpuri Snake Rescue: कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप - Snake entered Shivpuri health center
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड में एक सांप घुस गया. (Kolaras Health Center Snake entered) जिससे वार्ड में हड़कंप मच गया. परिजन अपने मरीजों को वार्ड से बाहर निकालने में जुट गए. आनन-फानन में कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया. स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ विवेक शर्मा ने बताया कि सांप काले रंग का था. इसकी लंबाई लगभग 4 से 5 फीट थी. फॉरेस्ट सहित नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को सांप होने की सूचना दी गई. (Shivpuri Forest Team Snake Rescue) सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित नेशनल पार्क में छोड़ दिया.