Sehore विकास से कोसों दूर है MP का यह गांव, जान जोखिम में डालकर नदी पार रहे स्कूली बच्चे, पुल को तरस रहे ग्रामीण - सीहोर नदी पार करते छात्र
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के गांव में ग्रामीण छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करा रहे हैं. पुल नहीं होने के कारण छापरी कला गांव के लोगों को नदी पार करना पड़ती है. पांचवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रंजना ने बताया कि ''हमें यह नदी पार करने में काफी डर लगता है''. रंजना के अलावा दर्जनों ऐसे छात्र हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर गांव से स्कूल के लिए आना जाना करते हैं. छापरी कला गांव में इस समस्या से छात्र ही नहीं बल्कि कई किसानों को भी काफी समस्या उठानी पड़ती है. किसानों का कहना है कि ''हमारे ग्राम के कई सारे किसानों की जमीन नदी के उस तरफ है बारिश के दिनों में जब नदी में पानी रहता है, तब किसानों को अपनी जमीन पर जाने के लिए कई किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. अगर इस नदी पर पुल का निर्माण कर दिया जाए तो हमारी सारी समस्याओं का हल निकल जाएगा''.Sehore School children crossing river, Sehore Villagers facing Road problems, Sehore Villagers facing bridge Problems, Bridge Not built in Sehore Village