सतना का करोड़पति वैज्ञानिक: EOW की बड़ी कार्रवाई, टीम के हाथ लगा प्रदूषण बोर्ड के वैज्ञानिक की करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मारुति नगर में रहने वाले सुशील कुमार मिश्रा के घर रीवा EOW की 25 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है. टीम को आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई हुई है, सुशील कुमार मिश्रा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक हैं. EOW टीआई मोहित सक्सेना, प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय EOW की टीम ने आज तड़के सुबह छापामारा. अब तक घर से ही करोड़ो की संपत्ति का ब्यौरा टीम को मिला है साथ ही कार्रवाई जारी है. कार्रवाई में करीब 30 लाख कैश, स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस, 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर शुरुवाती दौर में मिले हैं.