इंदौर: प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे भी नियमित और स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. रेलवे द्वारा देशभर के अलग-अलग हिस्सों से तमाम ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं, इंदौर से 2 नियमित ट्रेन प्रयागराज के लिए हैं, जबकि 4-4 फेरे वाली एक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनों में चलेंगी. लेकिन अव्यवस्था और देरी के कारण लोगों को फिलहाल इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
नियमित ट्रेनों के साथ चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंच रहे हैं. इंदौर से प्रयागराज के लिए 2 सीधी ट्रेन चल रही है, जिसमें एक प्रयागराज एक्सप्रेस है और दूसरी शिप्रा एक्सप्रेस है. इसके अलावा डॉ. अम्बेडकर नगर महू से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलने वाली है, जो दोनों दिशाओं में 4-4 फेरे लगाएगी. यह महाकुंभ स्पेशल 22 व 25 जनवरी और 08 व 22 फरवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर महू से चलेगी.
ट्रेनों की संख्या अधिक होने के चलते हो रही देरी
फिलहाल प्रयागराज महाकुंभ के लिए जो ट्रेनें चल रही हैं, वो अनियमितता का शिकार हो रही हैं. लगभग हर दिन अपने गंतव्य पर ट्रेन पहुंच रही है. जिसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि " प्रयागराज में काफी भीड़ होने और हजारों ट्रेनों के कारण ट्रेन संचालन में देरी हो रही है. इस वजह से ट्रेन देरी से इंदौर आ रही है और देरी से ही प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है."
- महाकुंभ के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, आम यात्रियों की ट्रेनों को बना दिया कुंभ स्पेशल, देखें लिस्ट
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों के अलावा एक और खास ट्रेन, क्या है क्लोन ट्रेन
शाही स्नान के दौरान चलने वाली ट्रेनें फुल
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में मुख्य रूप से 2 जनरल, 12 स्लीपर, 01 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी और 02 एसएलआर समेत 20 कोच होंगे. खेमराज मीणा ने बताया कि "शाही स्नान की तिथि के आसपास की तारीख पर इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेनों में वेटिंग के हालात बन गए है. फिलहाल जो ट्रेनें चल रही हैं या आगामी दिनों के लिए शेड्यूल हैं, वे अभी से फुल हो गई हैं."