ETV Bharat / state

शाही स्नान से कहीं हो न जाएं वंचित!, महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें हो रही हैं लेट, ये है बड़ी वजह - INDORE TO MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN

प्रयागराज में ट्रेनों की संख्या बढ़ने से हो रही हैं देरी, जिससे इंदौर से महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें भी लगातार लेट चल रही हैं.

MAHAKUMBH GOING TRAINS LATE
महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें हो रही हैं लेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 9:27 PM IST

इंदौर: प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे भी नियमित और स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. रेलवे द्वारा देशभर के अलग-अलग हिस्सों से तमाम ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं, इंदौर से 2 नियमित ट्रेन प्रयागराज के लिए हैं, जबकि 4-4 फेरे वाली एक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनों में चलेंगी. लेकिन अव्यवस्था और देरी के कारण लोगों को फिलहाल इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

नियमित ट्रेनों के साथ चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन

मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंच रहे हैं. इंदौर से प्रयागराज के लिए 2 सीधी ट्रेन चल रही है, जिसमें एक प्रयागराज एक्सप्रेस है और दूसरी शिप्रा एक्सप्रेस है. इसके अलावा डॉ. अम्बेडकर नगर महू से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलने वाली है, जो दोनों दिशाओं में 4-4 फेरे लगाएगी. यह महाकुंभ स्पेशल 22 व 25 जनवरी और 08 व 22 फरवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर महू से चलेगी.

प्रयागराज में ट्रेनों की संख्या अधिक होने के चलते हो रही देरी (ETV Bharat)

ट्रेनों की संख्या अधिक होने के चलते हो रही देरी

फिलहाल प्रयागराज महाकुंभ के लिए जो ट्रेनें चल रही हैं, वो अनियमितता का शिकार हो रही हैं. लगभग हर दिन अपने गंतव्य पर ट्रेन पहुंच रही है. जिसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि " प्रयागराज में काफी भीड़ होने और हजारों ट्रेनों के कारण ट्रेन संचालन में देरी हो रही है. इस वजह से ट्रेन देरी से इंदौर आ रही है और देरी से ही प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है."

शाही स्नान के दौरान चलने वाली ट्रेनें फुल

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में मुख्य रूप से 2 जनरल, 12 स्लीपर, 01 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी और 02 एसएलआर समेत 20 कोच होंगे. खेमराज मीणा ने बताया कि "शाही स्नान की तिथि के आसपास की तारीख पर इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेनों में वेटिंग के हालात बन गए है. फिलहाल जो ट्रेनें चल रही हैं या आगामी दिनों के लिए शेड्यूल हैं, वे अभी से फुल हो गई हैं."

इंदौर: प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे भी नियमित और स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. रेलवे द्वारा देशभर के अलग-अलग हिस्सों से तमाम ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं, इंदौर से 2 नियमित ट्रेन प्रयागराज के लिए हैं, जबकि 4-4 फेरे वाली एक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनों में चलेंगी. लेकिन अव्यवस्था और देरी के कारण लोगों को फिलहाल इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

नियमित ट्रेनों के साथ चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन

मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंच रहे हैं. इंदौर से प्रयागराज के लिए 2 सीधी ट्रेन चल रही है, जिसमें एक प्रयागराज एक्सप्रेस है और दूसरी शिप्रा एक्सप्रेस है. इसके अलावा डॉ. अम्बेडकर नगर महू से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलने वाली है, जो दोनों दिशाओं में 4-4 फेरे लगाएगी. यह महाकुंभ स्पेशल 22 व 25 जनवरी और 08 व 22 फरवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर महू से चलेगी.

प्रयागराज में ट्रेनों की संख्या अधिक होने के चलते हो रही देरी (ETV Bharat)

ट्रेनों की संख्या अधिक होने के चलते हो रही देरी

फिलहाल प्रयागराज महाकुंभ के लिए जो ट्रेनें चल रही हैं, वो अनियमितता का शिकार हो रही हैं. लगभग हर दिन अपने गंतव्य पर ट्रेन पहुंच रही है. जिसके चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि " प्रयागराज में काफी भीड़ होने और हजारों ट्रेनों के कारण ट्रेन संचालन में देरी हो रही है. इस वजह से ट्रेन देरी से इंदौर आ रही है और देरी से ही प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है."

शाही स्नान के दौरान चलने वाली ट्रेनें फुल

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में मुख्य रूप से 2 जनरल, 12 स्लीपर, 01 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी और 02 एसएलआर समेत 20 कोच होंगे. खेमराज मीणा ने बताया कि "शाही स्नान की तिथि के आसपास की तारीख पर इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेनों में वेटिंग के हालात बन गए है. फिलहाल जो ट्रेनें चल रही हैं या आगामी दिनों के लिए शेड्यूल हैं, वे अभी से फुल हो गई हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.